मुंबई। तिलक नगर पुलिस की हद में पैदल चल रही एक 30 वर्षीय महिला के हाथ से फ़िल्मी स्टाइल में मोबाइल की छिनैती कर फरार हुए एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।उसके एक साथी की पुलिस तलाश कर रही है।गिरफ्तार आरोपी का नाम जमीर हसन समीर सैय्यद (22) बताया जाता है।जबकि उसका दुसरा साथी फारूक की तलाश पुलिस कर रही है।
गौरतलब है की 25 अगस्त को दोपहर 12.30 बजे के करीब यूनिवर्सल स्कुल के सामने से नम्रता अतुल झगे (30) नामक महिला पैदल अपने घर जा रही थी।उसी बीच दो बाइक सवार पीछे से आये और नम्रता के हाथ से मोबाइल की छिनैती कर फरार हो गए थे।नम्रता की शिकायत पर तिलक नगर पुलिस ने यह मामला अपराध क्रमांक 714/2022 भादवी 392,411 के तहत दर्ज किया था।वरिष्ठ पुलिस निरिक्षक सुनील काले के निर्देश व मार्गदर्शन में जांच कर रही पुलिस ने घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज से घटना में उपयोग की गई बाइक का नंबर खोज निकाला जिसके आधार पर शिवाजी नगर जमीर हसन समीर सैय्यद (22) को गिरफ्तार किया है।पुलिस उपनिरीक्षक वसंत ठाकरे की पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के घर से चोरी किए गए मोबाइल सहित कुल 28 मोबाइल व उसके पास से घटना में उपयोग की गई होंडा एक्टिवा बाइक पुलिस ने हस्तगत किया है।
जिसकी कुल कीमत 4 लाख 82 हजार रुपए बताए जाते हैं।इस मामले की अधिक जांच व इस घटना में शामिल फरार आरोपी की तलाश वरिष्ठ पुलिस निरिक्षक सुनील,अपराध निरिक्षक विलास राठोड,पुलिस निरिक्षक प्रमोद जगदेव,सहायक पुलिस निरिक्षक दिनेश आनंदे के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक विजयसिंह देशमुख,महिला पुलिस अधिकारी पोर्णिमा हंडे,पुलिस कर्मचारी पाटील,बनकर,
भालेराव,पिंजारी व नागरगोजे की टीम कर रही है।
Comments