160 फ्लैट धारकों से, 44 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप
मुंबई। नई मुंबई की तलोजा पुलिस ने एक दंपति के साथ धोखाधड़ी करने वाले सुप्रीम कंस्ट्रक्शन के मालिक ललीत शाम टेकचंदानी सहित पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया है।पुलिस के मुताबिक इन्होने शिकायतकर्ता दंपति से करीब 32 लाख रुपए लेकर पांच साल तक उसे गुमराह किया लेकिन फ़्लैट नहीं दिया।जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दिया है।पुलिस तफ्तीश में सामने आया कि,टेकचंदानी ने 160 फ्लैट धारकों के साथ लगभग 44 करोड़ रूपए की चीटिंग किया है।इसके खिलाफ नवी मुंबई में ही नहीं मुंबई के विभिन्न पुलिस स्टेशनों में इसी तरह के ठगी के कई मामले दर्ज है। शिकायतकर्ता गणेश कुंदन बिष्ट (44) के पुलिस में दर्ज एफआईआर के मुताबिक, वो अपनी पत्नी अश्लेषा के साथ वर्ष 2010 में नवी मुंबई स्थित खारघर में घूम रहे थे।तभी उन्हें हेवरा दलजित बिल्डिंग प्रोजेक्ट दिखा और दोनों उसे देखने चलें गए।वहां उन्हें एक सेल्स एग्जीक्यूटिव मिला जो इन्हें सुप्रीम कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपमेंट प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक अरुण हासानंद मखीजानी से मिलाया था।उन्होंने बताया की खारघर में टेकचंदानी का नया प्रोजेक्ट चल रहा है।उक्त स्थान पर फ्लैट की एडवांस बुकिंग कराने पर 30 से 40 लाख रुपये में फ्लैट मिल सकता है।इसके बाद दंपति ने 2014 से 2019 के बीच 32 लाख रुपए का भुगतान किया. लेकिन बाद में मालूम पड़ा की जमीन विवादित है और इसका केस अदालत में चल रहा है।तलोजा पुलिस ने सभी आरोपियों की पहचान सुप्रिम कन्स्ट्रक्शन अँड डेव्हलपमेंट प्रा.लि या कंपनी के मालिक ललित शाम टेकचंदानी,काजोल ललित टेकचंदानी,अरुण हसानंद मखीजानी,सुप्रिम कन्स्ट्रक्शन अँड डेव्हलपमेंट प्रा.लि या कंपनीचे संचालक मानुला मेहबुल्ला कांचवाला और अन्य अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 420,406 और अन्य के तहत मामला दर्ज किया है।पुलिस ने इस मामले में अभी किसी को गिरफ्तार नहीं किया है,लेकिन मामले की जांच करने की बात कह रही है.
Comments