हिंदुस्तान पेट्रोलियम के मुख्य गैस पाइप लाइन पर मंडरा रहा है खतरा।
मुंबई। कुर्ला एल वार्ड ऑफिस की हद के पाइप लाइन रोड स्थित मून अपार्टमेंट के सामने हिन्दुथान गैस के मुख्य पाइप लाइन करीब एक दर्जन भठियार खाना अवैध रूप से चलाया जा रहा है।जिसके चलते यहां कभी भी गंभीर हादसा हो सकता है।उक्त भठियार खाना चालको के पास मनपा का कोई भी लायसेंस नहीं होने की जानकारी भी मिली है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुर्ला पश्चिम मनपा एल विभाग की हद के पाइप रोड स्थित मून अपार्टमेंट के सामने से हिन्दुस्थान गैस की मुख्य पाइप लाइन सांताक्रुज के लिए गई है।उक्त पाइप लाइन के उपर फुटपाथ को कब्जा करके यहां करीब एक दर्जन भठियार खाना चलाए जा रहे हैं।बताया जाता है की यहां के भठियार खाना वालो की जो कोई शिकायत करता है उसे ये लोग डराते धमकाते हैं।साथ ही साथ भददी भददी भाषा का इस्तेमाल कर शिकायत करता को मुंह बंद रखने की हिदायत देते हैं।गत दिनों एक शिकायत करता ने शिकायत की थी तो सारे भठियार खाना वाले एक होकर उक्त शिकायत करता को डराए धमकाए थे।एक स्थानीय नागरिक ने हमे बताया की सभी भठियार खाना चलाने वाले काफी दबंग किस्म के लोग हैं।उनसे जो उलझता है उसकी जान को खतरा हो जाता है।सूत्रो का दावा है की यहां के किसी भी भठियार खाना वाले के पास कोई भी लायसेंस नहीं है।ये लोग पुलिस मनपा के लोगो को सेट कर अपना अपना अवैध कारोबार कर रहे हैं।जिसकी लिखित शिकायत देकर कड़क कार्यवाई की मांग भी की गई है।बताया तो यह भी जाता है की मुख्य गैस पाइप लाइन पर चल रहे इन भठियार खाना वालो के चलते यहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है जिसके इंतजार में मनपा व पुलिस प्रशासन है।
Comments