top of page
  • Writer's pictureBB News Live

हथिगहां में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक का हुआ भव्य स्वागत



नवाबगंज।उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक का हथिगहां चौराहे पर भाजपा नेता व सांसद मीडिया प्रभारी उमेश तिवारी व सांसद मीडिया प्रभारी अभिषेक शुक्ला के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया।इस अवसर पर गगनभेदी नारे लगाते हुए उपमुख्यमंत्री को फुल मालाओं से लाद दिया।स्वागत से गदगद उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि कार्यकर्ताओ के सम्मान में कोई कमीं नहीं आने दी जाएगी।कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ होते हैं।मेरे दरवाजे कार्यकर्ताओं के लिये हमेशा खुले हैं।


इस अवसर पर मुख्य रूप से उमेश तिवारी, अभिषेक शुक्ला, हृदय नारायम तिवारी, जय बाबू मिश्रा, उत्तम पटेल, राम चन्द्र मौर्या, गुड्डू राजा,प्रिन्स गिरी,अंकितप्रिय मिश्रा,अशोक यादव,राकेश मौर्या, सुरेन्द्र मौर्या, जय प्रकाश मौर्या, संजय मिश्रा,सीटू बाबा,मिथिलेश मौर्या, विकास मिश्रा, करम चन्द्र,रितेश मिश्रा, मानिक पटेल, बंटी पाण्डेय,सुभम तिवारी, उत्तम तिवारी,अरविन्द,शिवम पाण्डेय,बुल्ले,बबई,लाल जी पटेल, आदि मौजूद रहे।

Comments


bottom of page