top of page

हंसी-मंजाक के चक्कर में चली गई जान

Writer's picture: Meditation MusicMeditation Music



 One lost his life while joking
One lost his life while joking

तीसरी मंजिल से गिरी महिला की मौत

डोंबिवली : डोंबिवली में दोस्तों के साथ मौज मस्ती करना एक महिला की जान पर भारी पड़ गया। दरअसल डोंबिवली के विकास नाका इलाके में एक पार्टी के दौरान एक महिला की तीसरी मंजिल से गिरने से मौत हो गई है। इस महिला के साथ मस्ती कर रहे बंटी नाम के युवक को लोगों ने किसी तरह बचा लिया। लेकिन महिला की तीसरी मंजिल से गिरने के कारण मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। बता दें कि इसका वीडियो बिल्डिंग में लगी सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।

तीसरी मंजिल से गिरी महिला की मौत

दरअसल डोंबिवली ईस्ट के विकास नाका इलाके में ग्लोब स्टेट नाम की एक बिल्डिंग है। गुड़िया देवी और मनीष कुमार इसी बिल्डिंग के एक ऑफिस में साफ-सफाई का काम करते हैं। यह डोंबिवली पूर्व में पिसवली क्षेत्र में आता है। उनका एक बेटा और एक बेटी है। गुड़ियादेवी बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर अपने साथियों के साथ थीं। वह बिल्डिंग के पास तीसरी मंजिल पर बैठी थीं। सीढ़ी छोटी है। जब वह वहां बैठी थी तो बंटी नाम का उसका सहकर्मी उसके साथ मस्ती करने लगा। दोनों मस्ती कर रहे थे। इस दौरान गुड़िया देवी बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर अपने साथियों के साथ थी।

हंसी-मजाक में चली गई जान

इसी दौरान मस्ती करते हुए गुड़िया देवी रेलिंग के करीब आई और फिर बैलेंस बिगड़ते ही अचानक तीसरी मंजिल से नीचे जा गिरी। उसके साथ मौज मस्ती कर रहा बंटी नाम का युवक अपना संतुलन खो बैठा। वहीं भी गिरने वाला था, लेकिन किसी तरह उसकी जान बच गई। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। मानपाड़ा पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। देखना यह है कि पुलिस इस मौज मस्ती करने वाले युवक के खिलाफ क्या कार्रवाई करती है। बता दें कि घटना की सीसीटीवी फुटेज भी अब सामने आ चुकी है।

0 comments

Comments


bottom of page