top of page
Writer's pictureBB News Live

संवेदनशील इलाको में पुलिस का कड़ा पहरा, गणेशोत्सव पर कुर्ला पुलिस एलर्ट मोड़ में



मुंबई। पूर्वो उपनगर के कुर्ला पुलिस इलाके की पुलिस आजकल एलर्ट मोड़ में आ गई है।यहां के नवनियुक्त वरिष्ठ पुलिस निरिक्षक रवीन्द्र होवाले से रविवार को इसी सिलसिले में भाजपा अल्प संख्यक सेल के महाराष्ट्र सचिव मोहम्मद हुसेन खान ने मुलाक़ात कर विविध समस्याओ पर चर्चा की है।

गौरतलब है की अभी हाल ही में कुर्ला पुलिस स्टेशन में वरिष्ठ पुलिस निरिक्षक रवीन्द्र होवाले की नियुक्ति हुई है।इस पुलिस स्टेशन के कुछ इलाके अति संवेदनशील माने जाते हैं।जहां हमेशा कुछ ना कुछ होते रहता है।इस पुलिस स्टेशन की हद में कानून व्यवस्था सही तरीके से बनी रहे यही रवीन्द्र होवाले का मुख्य मकशद है।गणेशोत्सव के दौरान सब कुछ नार्मल तरीके हो जिसके लिए वरिष्ठ समाजसेवक भाजपा अल्पसंख्यक सेल के महाराष्ट्र प्रदेश सचिव मोहम्मद हुसेन खान ने अपने लोगो के साथ श्री होवाले मुलाक़ात कर विविध विषयो पर चर्चा की है।


श्री खान ने बताया की होवाले काफी तेज तर्रार अधिकारी हैं वह जिस पुलिस स्टेशन में कार्यरत रहते है उस पुलिस स्टेशन के हद से अपराधियो का सफाया हो जाता है।उन्होंने पूरा विश्वास दिलाया है की हम इस त्यौहार के मददे नजर पूरी तरह एलर्ट मोड़ में हैं।कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिए हमारी पुलिस हमेशा सतर्क है।खान के मुताबिक़ यह इलाका मुस्लिम बहुल होने के चलते हमने पुलिस से ख़ास करके श्री होवाले से निवेदन किया है की पुलिस अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए काम करे जिससे जनता में कोई असन्तोष की भावना ना बने।


श्री खान के साथ उक्त अवसर पर उनके समर्थक भी मौजूद थे जिनमे आफताब आजमी,मोहम्मद अख्तर रजा शेख,वसीम खान, सरीफ कुरैशी आदि लोगो का समावेश था।इसी तरह पुरे ईस्ट रीजन में भी अतिरिक्त पुलिस आयुक्त संजय दराडे,पुलिस उपायुक्त के के उपाध्याय व प्रशांत कदम की देखरेख में सभी सहायक पुलिस आयुक्त व वरिष्ठ पुलिस निरिक्षको के मार्गदर्शन में इस त्यौहार के मददे नजर पुलिस एलर्ट मोड़ में है।

Comments


bottom of page