मुंबई। मुंबई के प्रमुख ट्रस्टो में अपनी पहचान बना चुके सेतू चेरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से मुंब्रा के नुरबाग हाल में दसवी बारहवी के साथ साथ अन्य क्लासेस में अव्वल नंबरो से उत्रिण होने वाले छात्र छात्राओ को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुंब्रा के नुरबाग स्थित हाल में 1 अगस्त के दिन मुंब्रा के अलग अलग स्कुलो कॉलेजो व क्लासेस में पढ़ने वाले उत्कृष्ट बच्चों के सम्मान में एक सांस्कृत कार्यक्रम का आयोजन कर उन्हें सम्मानित किया गया।जिसमे सेतू चेरिटेबल ट्रस्ट के कर्ता धरता संस्थापक अध्यक्ष महाराष्ट्र सरकार में मुख्य सचिव के पद पर कार्यकर् चुके पूर्व आईपीएस सतीश त्रिपाठी जी के मार्गदर्शन में कई मान्यवर लोग इस कार्यक्रम में शामिल होकर छात्रो की हौशला अफजाई किए है।
ओएनजीसी के प्रोडक्सन मैनेजर जगेश कुमार एच सोमकुमार,कौशा कोकणी फाउंडेशन के नाशिर मोहिद्दीन खान बुबेरे, परफेक्ट हेल्प एनजीवो की शबाना शेख,नजीम खान बुबेरे,एएस सुफाह फाउंडेशन सलीम तोले,समाजसेवक जमीर सुरमे,सैय्यद अली,देवनार कत्लखाना से संबंधित ऑल महाराष्ट्र खटीक एशोसीएसन के अध्यक्ष,महाराष्ट्र वाहतूक सेना सचिव व सेतू चेरिटेबल ट्रस्ट के प्रमुख सहयोगी अखिल ताड़े सहित अनेक मान्यवर इस कार्यक्रम में शामिल होकर होनहार छात्राओ को सम्मानित किए है।इस कार्यक्रम में स्कूली छात्र छात्राओ द्वारा दहेज प्रथा से संबंधित नाटक,विशेष भेष भूषा परिधान नाटक,पथनाट्य आदि तरह के कार्यक्रम पेश किए गए।इस अवसर पर सैकड़ो छात्र छात्राएं व उनके अभिभावक व अन्य मान्यवर उपस्थित थे।
Comments