मुंबई। रमाबाई कॉलोनी में रहने वाले एक रिटायर्ड पुलिस कर्मचारी व एक महिला पुलिस कर्मचारी का आतंक कायम हो गया है।पंतनगर पुलिस ठाणे से रिटायर्ड हुआ जाधव व किसी अन्य पुलिस ठाणे में कार्यरत महिला पुलिस कर्मचारी लता अहवाड़ उन दोनों का नाम बताया जाता है।पीड़ित इटली वाले अन्ना का कहना है उक्त दोनों लोग महीने में दो से तीन हजार का मुफ़्त में नाश्ता ले जाते नहीं देने पर 1250 चार्ज मारने की धमकी देते हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रमाबाई कॉलोनी में मस्जिद के पास श्री साईं इटली सेंटर नामक एक दूकान है।जिसके पास तकरीब सभी जरुरी लायसेंस हैं।जहां महिला पुलिस कर्मचारी लता अहवाड़ और रिटायर्ड पुलिस कर्मचारी श्री जाधव जब भी आते हैं तो 200 से 250 रुपए का नाश्ता लेते हैं।महिला पुलिस कर्मचारी लता अहवाड़ पंतनगर पुलिस स्टेशन में कार्यरत नहीं है बावजूद इसके वह उच्च अधिकारियो का धौंस देकर मुफ़्त में नाश्ता लेती है।नहीं देने की बात करने पर अन्ना इटली वाले को 1250 का फाइन मारने की धमकी देती है।इस तरह से वह करीब 3 से 4 हजार का नाश्ता पिछले दो तीन माह में ले चुकी है।इसी तरह श्री जाधव जो की गत दिनों पंतनगर पुलिस से रिटायर्ड हुआ है वह भी आए दिन 200 से 250 रुपए का नाश्ता लेता है और पैसा मांगने पर उच्च अधिकारियो का नाम लेकर अन्ना इटली वाले को डराता धमकाता है।इस मामले से तंग आकर अन्ना ने एक दक्ष नागरिक को इस मामले की जानकारी दी।जिसने उक्त दोनों के वीडियो के साथ इस संदर्भ में ट्विटर पर इनकी शिकायत कर पीड़ित को न्याय दिलाने की मांग की।पुलिस सूत्र बताते हैं इसकी शिकायत शुक्रवार 21 नवंबर को ट्विटर पर करने के बाद पंतनगर के प्रभारी दक्ष पुलिस निरीक्षक मनोहर अहवाड़ ने पीड़ित अन्ना को पुलिस स्टेशन बुलवाकर उसका दुःख दर्द सूना और उसका इस्टेटमेंट लेने का काम किया है।लेकिन मामला ज्यों का त्यों है क्या पीड़ित को इस मामले में न्याय मिलेगा इसकी गारन्टी किसी ने नहीं दी है।जब की पीड़ित अन्ना का कहना है की अगर मेरे साथ ऐसा ही होता रहा तो मुझे मेरा धंधा बंद करना पड़ेगा क्योंकि उक्त दोनों लोग अपनी हरकत करने से बाज नहीं आने वाले हैं !
Comments