15 अगस्त पर विविध कार्यक्रमो का आयोजन
मुंबई। महाराष्ट्र क्या पुरे देश की जानी मानी सेतू चेरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भव्य दिव्य झंडावंदन कार्यक्रम का आयोजन के साथ इस संस्था द्वारा संचालित बाल वाड़ी में विविध कार्यक्रमो का आयोजन किया गया।
सेतू चेरिटेबल ट्रस्ट नामक संस्था (एनजीवो) की स्थापना महाराष्ट्र राज्य के पूर्व चीफ सेक्रेटरी सतीश त्रिपाठी ने की है।उनका मकशद था की गरीब अनाथ बच्चों को जरूरतमंद छात्र छात्राओ को शिक्षा दिलवाकर उनका भविष्य उज्वल करना था।जिसके तहत उन्होंने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर राज्य के अलग अलग हिस्सों में बालवाड़ी की शुरुआत की जहां आज उच्च स्तर पर जरूरतमंद छात्र छात्राओ को मुफ़्त में शिक्षा दी जाती है।जिसके अधीन चलने वाले ठाणे के मुंब्रा की बालवाड़ी में 15 अगस्त के दिन झंडावंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
बताया जाता है झंडावंदन कार्यक्रम के बाद यहां के छात्र छात्राओ प्रोसाहित करने के मकशद से छात्रो को सर्टिफिकेट व पुरस्कार दिया गया।यह काम श्री त्रिपाठी जी के दिशा निर्देश पर इस बालवाड़ी के प्रमुख नाशिर खान बुबरे व हाजी अखिल ताडे की प्रमुख उपस्थिति में किया गया।इस अवसर पर नाशिर खान बुबरे,हाजी अखिल ताडे,याकूब भाई,समीर अली,उमेर ताडे सहित मान्यवर व भारी संख्या में छात्र छात्राएं व उनके अभिभावक पालक स्थानीय जनता उपस्थित थे।श्री ताडे ने बताया की हमारा प्रयास है इस संस्था के माध्यम से गरीब जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा दिलवाकर उन्हें सक्षम बनाना है।जिसका उचित निर्वहन सेतू चेरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से किया जा रहा है।
Comments