मुंबई। ट्रांबे पुलिस की हद में 17 जुलाई के दिन सेंधमारी कर लाखो रुपए के आभूषणों की चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।जिसका नाम हर्ष सचीन वाघमारे उर्फ़ ब्यागी 22 वर्ष बताया जाता है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रांबे स्थित गजानन वैती हाउस कोलीवाडा राममंदिर के पास रहने वाले मोरेश्वर दामाजी कोली के घर सेंधमारी (घरफोडी) की घटना घटी थी।इस मामले में वरिष्ठ पुलिस निरिक्षक रेहाना शेख के निर्देश पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 413/2022, भादवी 457,380 के तहत मामला दर्ज किया था।जिसमे 1 लाख 9 हजार 400 रुपए के आभूषणों की चोरी होने का मामला पुलिस ने दर्ज किया था।पुलिस के अनुसार वरिष्ठ पुलिस निरिक्षक रेहाना शेख ने इस मामले की जांच की जिम्मेदारी यहां के डैशिंग पुलिस उप-निरीक्षक शरद नानेकर व उनकी टीम में शामिल पुलिस कर्मचारी धुमाल,देशमुख,खुटाले,लेम्भे व तांत्रिक मामलो के जांच कर्मी पुलिस नाइक राणे को सौंपी थी।
श्री नानेकर व उनकी टीम आसपास के सीसीटीबी फुटेज को निकालने के साथ साथ तांत्रिक प्रणाली का उपयोग कर घटना स्थल के पास घटना के समय ट्रेस हुए मोबाइल नंबरो के आधार पर आरोपी को खोज निकाला है।जिसका नाम हर्ष सचीन वाघमारे उर्फ़ ब्यागी (22) है।पुलिस ने उसे बांद्रा के टर्मिनस के पास स्थित बकर कसाई कब्रस्तान के यहां से गिरफ्तार किया हैं।पकड़े गए आरोपी ने अपना गुनाह कबूल किया है साथ ही साथ श्री नानेकर व उनकी टीम ने चोरी किया हुआ पूरा का पूरा आभूषण हस्तगत भी कर लिया है।
Comments