ठाणे : महाराष्ट्र के ठाणे में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. महाराष्ट्र के ठाणे में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक शख्स खेत से सीधे पुलिस स्टेशन पहुंच गया. उसने थाने में जो बात बताई, उसके बाद तो पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पुलिस की टीम खेत की ओर दौड़ी. दरअसल, महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक सुनसान जगह पर एक सूटकेस मिला था. उसमें एक बुजुर्ग का शव था.
दरअसल, यह घटना ठाणे जिले के कल्याण तालुका के वरप गांव की है. गुरुवार को एक राहगीर शौच करने के लिए सुनसान खेत में गया था. वह शौच करने के लिए जैसे ही बैठने वाला था, अचानक उसकी नजर वहां पड़े एक सूटकेस पर पड़ी. उसे समझ नहीं आ रहा था कि आखिर यह सूटकेस यहां क्यों है. उसके मन में कई तरह के सवाल थे. वह पहले इधर-उधर देखा और जब कोई नजर नहीं आया तो उसने सूटकेस पास जाने की हिम्मत की.
शौच करने के लिए गए उस राहगीर ने उत्सुकतावश उस सूटकेस को खोला. उसे लगा कि इस सूटकेस में कहीं उसके फायदे की बात होगी. मगर उसमें जो दिखा, उसके होश उड़ गए. सूटकेस के भीतर 60-70 साल के एक बुजुर्ग का शव था. अचानक उसके मुंह से चीख निकल पड़ी. आनन-फानन में वह शोर मचाते हुए गांव की ओर दौड़ा. इसके बाद वह अन्य गांववालों के साथ पुलिस थाने गया.
इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और खोजी कुत्तों की टीम घटनास्थल पर आई. पुलिस ने सूटसेस से शव को बाहर निकाला और उसे पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया है. फिलहाल, सूटकेस में शख्स कौन था, उसकी हत्या किसने की और उसकी पूरी पहचान क्या है, इसकी जानकारी सामने नहीं आ पाई है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Opmerkingen