top of page

सावित्री बाई फुले वेलफर कमेटी के सौजन्य से तरावी कार्यक्रम का आयोजन

Writer's picture: BB News LiveBB News Live


मुंबई। सावित्री बाई फुले वेलफेयर कमेटी छेड़ा नगर चेंबूर के सौजन्य से इंतजाम या नूर ए मुस्तफा कमेटी के सौजन्य से माहे रमजान शरीफ के मौके पर तरावी कार्यक्रम का इंतजाम किया गया।यह कार्यक्रम शनिवार 6 अप्रैल 2024 को तरवी मुकम्मल किया गया।कमेटी के जानिब से तरावी पढ़ने वाले हाफिज मोहम्मद शाह आलम इब्ने जहूर आलम शेख व हाफिज मोहम्मद जबीह उल्लाह इब्ने शफी उल्लाह शेख की गुलपोशी मौलाना मोहम्मद खुर्शीद राजा जमाली गोंवडी शिवाजी नगर से तशरीफ़ लाए थे।कमेटी के मिमबरान सदस्य मोहम्मद रिजवान शेख समाज सेवक शादाब ने शेख,मोहसिन पठान,मोहम्मद फिरोज, मोहम्मद सबदर अली,मोहम्मद सिराज अली,मोहम्मद नवाज शाह,मोहम्मद राशिद, मोहम्मद सिदीक सैय्यद, मोहम्मद आकिफ अली,मोहम्मद अनवर शेख,अब्दुल खालिक,अब्दुल वाहिद शेख व सभी रहिवासी मां और बहन और छोटे बच्चे और बच्चिया अपनी खुश किस्मती के साथ दुआ में शरीक हुए‌।इस दिनी कार्यक्रम का आयोजन मोहम्मद रिजवान शेख व उनके सहयोगियों ने की थी।इस अवसर पर मौलाना खुर्शीद रजा जमाली ने इस गरीब बस्ती के लोगो की हौशला अफजाई व बरकत के लिए दुआ की।

Comentarios


bottom of page