पालघर : महाराष्ट्र के पालघर जिले में बीच समुद्र में एक नौका के पलट जाने से 30 वर्षीय एक व्यक्ति की डूबकर मौत हो गयी। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि यह हादसा रविवार शाम में हुआ और व्यक्ति का शव आज सुबह पानी से निकाला गया।
वसई के तहसीलदार अविनाश कोष्टि ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि अरनाला जेट्टी से रवाना हुई एक नौका रविवार शाम साढ़े सात बजे बीच समुद्र में पलट गयी। उन्होंने बताया कि नौका पर निर्माण सामग्री के साथ ही 12 लोग सवार थे। उन्होंने बताया कि यह नौका मछली पकड़ने में उपयोग की जाने वाली नौका थी।
कोष्टि ने बताया कि स्थानीय मछुआरे, पुलिसकर्मी एवं बंदरगाह विभाग के कर्मी 11 लोगों को बचाने में कामयाब रहे लेकिन एक व्यक्ति का पता नहीं चला।
तहसीलदार ने बताया कि सोमवार शाम को एक हेलीकॉप्टर की मदद से तलाशी अभियान चलाया गया और संजय मुकने नामक व्यक्ति का शव आज सुबह मिला।
अरनाला थाने के एक अधिकारी ने बताया कि इस घटना के सिलसिले में दुर्घटनावश मौत का एक मामला दर्ज किया गया है।
आपदा प्रबंधन इकाई के प्रमुख विवेकानंद कदम ने बताया कि इस नौका की एक अन्य नौका से टक्कर हो गई और नौका पर निर्माण सामग्री लदी थी।
Comments