मुंबई। महाराष्ट्र में चल रहे गणेशोत्सव के बीच अनेक स्थानों पर गणपति बप्पा के दर्शन करने के लिए भक्तों की भारी भीड़ देखी जा रही है। मलाड पूर्व स्थित शिखर कुंज कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी द्वारा भव्य गणपति बप्पा की स्थापना की गई है। सोसायटी के चेयरमैन डॉ अनिल काशी मुरारका ने बताया कि पिछले 25 वर्षों से सोसायटी द्वारा गणपति बप्पा की स्थापना की जा रही है। सोसायटी द्वारा गणेश भक्तों की हर सुविधा का ध्यान रखा जा रहा है। सचिव राजीव तुंगारे और कमेटी सदस्य प्रशांत शर्मा, कैजर कोतवाल, उत्तम परसरमका व सांस्कृतिक कमेटी की महिलाओं द्वारा आने वाले दर्शनार्थियों की सहायता की जा रही है।
top of page
bottom of page
Comments