छात्रों ने की अनोखी कला की प्रस्तुति...
अतिथियों का हुआ सम्मान...
मुंबई संवाददाता: ठाणे शहर के श्रीमती गुजना इंग्लिश व हिंदी हाईस्कूल का 44वां वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया। पिछले 44 वर्षों से यह विद्यालय घोड़बंदर रोड स्थित आजादनगर, मनोरमा नगर, मानपाड़ा, आदि क्षेत्र में रह रहे समाज के निम्न व पिछड़े आयवर्ग के लिए चलाया जा रहा है।
यह समारोह हीरानंदानी मीडोज स्थित डॉ. काशीनाथ घाणेकर हॉल में आयोजित किया गया था। स्कूल संचालक आनंदकुमार पाण्डेय ने बताया कि सन् 1980 में स्थापित अंग्रेजी और हिंदी माध्यम के उनके पूर्व प्राथमिक, प्राथमिक व माध्यमिक स्कूल में करीब 2,300 विद्यार्थी अध्ययन कर रहे हैं।
इस वार्षिकोत्सव में स्कूल के होनहार और प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। वसुधैव कुटुंबकम् थीम के तहत आयोजित इस समारोह में पर्यावरण रक्षा, बेटियों की प्रगति के लिए प्रोत्साहन, बेटी सुरक्षा, सभी को शिक्षा, सबको सम्मान जैसे विषय पर कार्यक्रम रखे गए थे।
समारोह में उपस्थित प्रमुख अतिथियों में पंकज मिश्र, सुरेंद्र पाण्डेय,अविनाश दिनेश पांडेय , अनिल शुक्ला, कैलाश म्हापदी, राजेश मिश्र, विक्रम सिंह, सिद्धार्थ पाण्डेय,दत्ता घाड़गे, आशीष दुबे, चंद्रशेखर शुक्ल, जनक व्यास, संजय शुक्ल, प्रदीप पूर्णेकर, संजय मिश्र, संजय शुक्ल, प्रेमजी पटेल आदि को सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम का सूत्र संचालन जागृति यादव, पूनम दूबे, प्रीती रॉय और साधना मिश्र ने किया। अभय पाण्डेय और राजेश पाण्डेय ने अतिथियों का स्वागत किया तथा संतोष पाण्डेय ने आभार व्यक्त किया।
Comments