top of page
Writer's pictureBB News Live

शिवसेना पक्ष संघटक विलास रूपवते ने किया प्रयास

रिपाई के अनेक घटक पक्ष शिवसेना (यूबीटी) के साथ

मुंबई। हिंदू हृदयसम्राट शिवसेना प्रमुख मा.श्रीमान बालासाहेब ठाकरे व शिवसेना पक्षप्रमुख पूर्व मुख्यमंत्री कुटुंबप्रमुख उद्धव बाला साहेब ठाकरे के विचार से प्रभावित होकर आरपीआई के अलग अलग घटक पक्ष बहुजन विचार धारा व दुर्बल दलित घटक के पक्ष व उनके सैकड़ो लोग 5 अप्रैल को मातोश्री पहुंच कर शिवसेना को बिनशर्त अपना समर्थन दिया और शिवसेना के लिए इस लोकसभा चुनाव में पुरे जोरशोर से काम करने का प्रण लिया हैं।

शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के पक्ष संगठक विलास रूपवते व विभाग प्रमुख प्रमुख प्रमोद शिंदे के सहयोग से 5 अप्रैल को मातोश्री पर पहुंच कर शिवसेना पक्षप्रमुख उद्धवसाहेब ठाकरे की उपस्थित शिवसेना में देश का संविधान बचाने के लिए शिवसेना नेता सचिव महाविकास आघाडी के दक्षिण मध्य मुंबई लोकसभा उम्मीदवार अनिलभाऊ देसाई,शिवसेना उपनेता रवींद्र मिर्लेकर,पक्षसंघटक विलासभाऊ रुपवते,विभागप्रमुख प्रमोद शिंदे की उपस्थिती में आंबेडकरी विचारधारा के लिए काम करने वाले रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आंबेडकर) गट के अध्यक्ष दीपक निकालजे,युथ रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष सागर संसारे, पीपल्स रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया महाराष्ट्र के मिलिंद सुर्वे,नाशिक पुलिस क्राईम ब्रांच में 26 वर्ष काम करने वाले आंबेडकर विचार धारा के श्यारामराव भोसले ने अपने असंख्य सहयोगियों के साथ पहुंच कर शिवसेना को समर्थन दिया है।

उपरोक्त सभी लोग अपने सैकड़ो लोगो के साथ मातोश्री पहुंच कर उद्धव ठाकरे जी को मिलकर अपना समर्थन पत्र दिए इस अवसर सभी लोगो को श्री ठाकरे ने सहर्ष स्वागत किया व एकजुट होकर गददारों को गाड़ने का मंत्र दिया।श्री ठाकरे ने अपने वक्तव्य में यह भी कहा है की हवा महाविकास आघाडी इंडिया गठबंधन के साथ चल रही है।जीत हमारी ही होगी ऐसा विश्वास भी उन्होंने व्यक्त किया है।श्री रूपवते ने बताया की हमारी एकजुटता से सत्ता पक्ष के लोगो की घबराहट बढ़ गई है।उन्हें मालुम की आने वाला वक्त उनके लिए खराब है इसलिए वे लोग घबराहट में उलट सुलट कर अपना उलू सीधा करने में जुटे हुए हैं।

Comments


bottom of page