top of page
  • Writer's pictureRavi Nishad

शिवसेना नेता विधायक अनिल परब से मवासे पदाधिकारियो ने की सदिच्छा भेंट।

मवासेना अध्यक्ष ने की शिवसेना नेता से सदिच्छा भेंट।

मुंबई।

शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्ष के डैशिंग नेता नवनिर्वाचित विधायक अनिल परब से उनके निवास स्थान पर महाराष्ट्र वाहतूक सेना अध्यक्ष उदय दलवी व ऑल महाराष्ट्र खटिक एशोसीयसन अध्यक्ष मवासे सचिव हाजी अखिल ताडे ने शनिवार 6 जुलाई को सदिच्छा भेंट की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवसेना नेता अनिल परब ने हाल ही में पदवीधर विधानसभा मतदार संघ का चुनाव एक तरफ़ा जीत कर विधान परिषद के सदस्य बने हैं।विधायक अनिल परब की इस जीत पर उनके समर्थक व उनके चहेते उन्हें लगातार मिल कर बधाइयां दे रहे हैं।इसी कड़ी में शिवसेना अंगीकृत महाराष्ट्र वाहतूक सेना अध्यक्ष उदय दलवी व सचिव हाजी अखिल ताडे ने शनिवार 6 जुलाई को श्री परब से मिलकर उन्हें सुभेच्छा दिए हैं।इस अवसर पर उपाध्यक्ष नारायण पवार,गिरीश विचारे,दिनकर कांबले व बाबू मोरे सहित अन्य मवासे पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित थे।श्री दलवी व हाजी ने श्री परब का पुष्प गुच्छ डेकर अभिनंदन किया है।

Comments


bottom of page