top of page
  • Writer's pictureRavi Nishad

शिवसेना का भगवा सप्ताह स्कूली छात्रो में नोटबुक का वितरण


मुंबई। घाटकोपर स्थित शिवसेना (यूबीटी) शाखा क्रमांक 133 में शिवसेना पक्षप्रमुख पूर्व मुख्यमंत्री कुटुंबप्रमुख उद्धव बालासाहेब ठाकरे के जन्मदिन के उपलक्ष्य में स्कूली छात्रो में 4 अगस्त को नोटबुक का वितरण किया गया।


प्राप्त जानकारी के अनुसार पुरे महाराष्ट्र में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के तरफ से भगवा सप्ताह मनाया जा रहा है।जिसके तहत विविध सामाजिक जनहित कार्यक्रमो का आयोजन किया जा रहा है।इसी के तहत घाटकोपर पूर्व स्थित शिवसेना शाखा क्रमांक 133 में 4 अगस्त को स्कूली जरूरतमंद छात्रो में नोटबुक का वितरण किया गया।यह कार्यक्रम 10-12 वर्षो से यहां के शिवसेना विधानसभा सहसंगठक लालजी राममिलन निषाद के सौजन्य से होता है।जिसके तहत हर साल की तरह इस बार भी इस शाखा में लालजी निषाद इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसने स्कूली जरूरतमंद बच्चों में नोटबुक का वितरण किया गया।शिवसेना विभागप्रमुख सुरेश पाटिल के मार्गदर्शन में हुए इस कार्यक्रम में उपविभाग प्रमुख चंद्रपाल चंदेलिया,महिला उपविभाग संगठिका शकुंतला शिंदे,विधानसभा संगठक महेश जंगम,उप समंवयक प्रसाद कामतेकर,ग्राहक संरक्षक कक्ष सचिव रमेश सावंत,महिला विधानसभा संगठिका दिव्यांका महालिम,शाखा प्रमुख शरद कोथेरे,महिला शाखा संगठिका प्रियंका घरवे आदि मान्यवर उपस्थित थे।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लालजी निषाद के साथ विधानसभा सहसमंवयक संतोष मेणे,शाखा प्रमुख शरद कोथेरे,शाखा समंवयक आकाश खत्री,वसंत शिंदे सहित सभी उपशाखा प्रमुख गट प्रमुख ने कड़ी मेहनत की है।

Commenti


bottom of page