पालघर : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने 2020 में पालघर जिले में भीड़ के हाथों मारे गए दो साधुओं सहित तीन व्यक्तियों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये के चेक सौंपे हैं।
मुख्यमंत्री ने यहां शनिवार को विरार में एक कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान ये चेक सौंपे।
साधु कल्पवृक्ष गिरि महाराज (70), सुशील गिरि महाराज (35) और उनके चालक नीलेश तेलगड़े (30) की भीड़ ने उस वक्त हत्या कर दी थी, जब उनका वाहन उस वर्ष 16 अप्रैल की देर रात कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान गडचिंचले गांव से गुजर रहा था।
मामले में, 500 लोगों की भीड़ का कथित तौर पर हिस्सा रहे कई लोगों को गिरफ्तार किया गया था और उनपर मुकदमा चल रहा है।
शिंदे ने कहा कि तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पीड़ितों के परिजनों से मिलने की कभी कोशिश नहीं की।
उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी शिवसेना ने पीड़ितों के परिजनों को अपने कोष से सहायता राशि दी है।
Comments