top of page
Writer's pictureRavi Nishad

शाल्ट पेन का भूखंड भू माफिया खा रहे हैं श्रीखंड


मुंबई। चेंबूर स्थित पीएल लोखंडे मार्ग के नागवाड़ी सार्वजनिक शौचालय के पीछे साल्टपेन का भूखंड हैं जिसे बेच कर यहाँ के भू माफिया श्रीखंड खा रहे हैं।भूखंड न.भू.क्र.661.स.320(पी.टी) को कब्जा कर वहां पक्के मकान बनाकर बेचने का काम यहां के भू माफिया कर रहे है। जिसके खिलाफ स्थानीय वरिष्ठ समाजसेवक सिराज शेख ने उच्च स्तर पर शिकायत की है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां के नागवाड़ी में एक सार्वजनिक शौचालय है जिसके पीछे साल्टपेन की करीब तीन 10 एकड़ भूखण्ड खाली पड़ा है। उक्त भूखंड पर चेंबूर के कई भू- माफियाओ ने एक साथ सांठगांठ करके बड़े बड़े गाले के तौर पर घेराबंदी कर यहां पक्के मकान बनाने का काम शुरू किए हैं। जिसको स्थानीय भू-माफिया 10 से 12 लाख रुपए लेकर बेचने का काम कर रहे है। इतना ही नहीं उक्त भू-माफिया भोले भाले लोगो को गुमराह करने के लिए साल्टपेन का फर्जी एनओसी दिखाने का काम भी कर रहे हैं। सूत्रो का कहना है की इस काम के लिए मनपा एम पश्चिम विभाग के संबंधित अधिकारी व पुलिस के कुछ अधिकारियो से भू- माफियाओ ने सेटिंग की हैं। जिससे उनके खिलाफ कोई भी स्थानीय नागरिक अपनी जुबान खोलने को तैयार नहीं हैं।



स्थानीय वरिष्ट समाजसेवक सिराज शेख ने इस मामले को लेकर उच्च स्तर पर शिकायत कर यहां के उन भू-माफियाओ पर कड़ी कार्यवाई की मांग की है।सिराज शेख ने इस संवाददाता को बताया की यहां के उक्त भू-माफिया पूरी ताकत से दिन रात एक करके उक्त खाली पड़े भूखंड को गालानुमा विभाजित कर पक्के मकान बेच कर उसका श्रीखन्ड खा रहे हैं। जिसको लेकर स्थानीय जनता में गहरा आक्रोश फ़ैल रहा है। श्री शेख ने यह भी बताया है की साल्टपेन के स्थानीय उपविभागीय सुप्रींटेंडट श्री वाणी की भूमिका भी इस मामले में सन्देह के घेरे में है। उनकी मौन सहमति के शिवा यहां कुछ भी नहीं हो सकता है ! श्री शेख का यह भी आरोप है की इस मामले में कुछ गल्ली छाप छिछोरे नेताओ का भी समावेश है जो सेटिंग करवा कर यहां के इस भ्रष्टाचार के काम को बढ़ावा दे रहे हैं।एक अन्य शिकायत करता ने हमे बताया की मनपा एम पश्चिम विभाग का कांबले नामक एक अधिकारी भी इस मामले में शामिल है।श्री शेख ने सभी संबंधित विभाग को लिखित शिकायत देकर कड़ी कार्यवाई मांग की है।

Comments


bottom of page