रवि निषाद/मुंबई । घाटकोपर पूर्व स्थित पंतनगर शिवसेना शाखा संवाद कार्यक्रम का आयोजन 7 अप्रैल को किया गया था।जहां शिवसेना नेता युवसेना प्रमुख पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे शाखा संवाद में गरजते हुए उपस्थित जनसमुदाय के सामने कहा की अबकी बार ग़ददार हो गए तड़ीपार।उनके इस उद्घोष के बाद जय भवानी जय शिवाजी के नारे से पूरा परिसर गूंज उठा।
गौरतलब है की पुरे मुंबई में युवसेना प्रमुख आदित्य ठाकरे द्वारा शाखा संवाद किया जा रहा है।जिसमे संबंधित लोकसभा छेत्रो के महाविकास आघाडी के उम्मीदवार के साथ श्री ठाकरे स्थानीय जनता के साथ संवाद साध रहे है।उसी के तहत आदित्य ठाकरे घाटकोपर पूर्व स्थित सहकार मार्केट की शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) शाखा में रविवार को शाम 7.30 बजे के करीब उपस्थित हुए।उसके बाद उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए केंद्र व राज्य सरकार पर जमकर बरसे।उन्होंने कहा की गददारों को उम्मीदवार नहीं मिल रहे हैं।उन्हें उम्मीदवार घोषित करने में भी नाको चने चबाने पड़ रहे हैं।गद्दारो के लिए इससे दुर्भाग्य की बात क्या हो सकती है।जिस तरह गददारों ने शिवसेना पक्षप्रमुख कुटुंब प्रमुख के साथ गददारी करके राज्य में खोके सरकार की स्थापना की ही वैसे ही इस चुनाव में महाराष्ट्र की जनता उन्हें गाड़ने का काम करेगी।उन्हें तडीपार करेगी ऐसा पूर्व विश्वास भी श्री ठाकरे ने ब्यक्त किया।अपने संबोधन में जोरदार घोषणा देते हुए यह भी कहा की अबकी बार गद्दार होंगे तड़ीपार।इस अवसर पर पूर्व महापौर शिवसेना उपनेता लोकसभा समन्वयक दत्ता दलवी,शिवसेना नेता विधायक सचिन अहीर सहित अन्य मान्यवरों सहित राकंपा कांग्रेस के नेताओ ने भी उपस्थित जन समुदाय को संबोधित किया।इस अवसर पर ईशान्य मुंबई लोकसभा के अधिकृत लोकप्रिय उम्मीदवार संजय पाटिल,युवसेना कार्यकारणी सदस्या राजोल पाटिल, शिवसेना समन्वयक दुर्बल असंगठित समाज के नेता विलास रूपवते,विधायक रमेश कोरगावकर,विभाग प्रमुख सुरेश पाटिल,महिला विभाग संगठिका प्रज्ञा सकपाल, उपविभाग प्रमुख चंद्रपाल चंदेलिया,बाबू दरेकर,पूर्व उपविभाग प्रमुख प्रकाश वाणी,महिला विभाग समन्वयक सुरेखाताई घुगे,महिला उपविभाग शिंदे ताई,विधानसभा सह समन्वयक लालजी निषाद,शाखा प्रमुख शरद कथोरे सहित सभी शाखा प्रमुख व राकांपा कांग्रेस आप पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ता सहित हजारो की संख्या में लोग उपस्थित थे।
Comments