
मुंबई। विक्रोली पश्चिम पार्क साइट के स्कुल में 8 मार्च को विश्व महिला दिवस के अवसर पर निबंध स्पर्धा का आयोजन किया गया।जिसकी संकल्पना मृणाली जयेश पानबड़े ने की थी।इस निबंध स्पर्धा का विषय था लैंगिक अत्याचार जो आजकल महिलाओ के साथ चौतरफा हो रहा है।यह किस पद्धति से रोका जा सकता है इसकी रोकथाम के लिए क्या क्या जरुरी है।इस जागरूकता कैसे लाया जा सकता है निबंध में उसी को समाहित करना था।इस कार्यक्रम के अवसर पर भारी संख्या में महिलाओ ने कार्यक्रम में हिस्सा लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने में मदद की है।कार्यक्रम का सफल आयोजन समाज सेवक अक्षय रवीन्द्र बनसोडे ने किया था।इस अवसर पर भारी संख्या में छात्र छात्राएं महिलाएं उपस्थित रहे।श्रीमती पानबुड़े के हाथो कार्यक्रम में शामिल मान्यवर महिलाओ शिक्षको का स्वागत व सत्कार भी किया गया।कार्यक्रम में शामिल लोगो का आभार मानने का काम अक्षय बनसोडे ने किया है।
Comments