top of page

विवाहिता की गला घोंट कर हत्या करने का प्रयास... मुकदमा दर्ज

Writer's picture: Meditation MusicMeditation Music


Attempt to murder married woman by strangulation...case registered
Attempt to murder married woman by strangulation...case registered

भिवंडी : कांदीवली की रहने वाली एक विवाहिता को अपने मायके से घर खरीदने के लिए पैसा और सोना नहीं लाने से नाराज पति ने पहले उसके साथ मारपीट की और सगी भाभी की मदद से उसका गला दबाकर हत्या करने का प्रयास किया। नारपोली पुलिस ने इस मामले में उसके पति सर्वेश सिंह व सर्वेश की भाई की औरत आकांक्षा सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया है।

पुलिस के मुताबिक भिवंडी की पूजा का विवाह कांदीवली के रहने वाले सर्वेश सिंह से हुआ था। पिछले 5 सितंबर को रात 11 बजे के दौरान कांदिवली बेस्ट मुंबई स्थित सेक्टर-8 किर्थ सोसाइटी के रूम नंबर 10 के रहते घर में सर्वेश ने अपनी पत्नी पूजा के साथ मारपीट की क्योंकि वह अपने मायके से पैसा व सोना नहीं लायी थी।

コメント


bottom of page