top of page
  • Writer's pictureBB News Live

विक्रोली में बलात्कार पीड़िता ने खुद को किया आग के हवाले, पीड़िता की हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस

मुंबई। मुंबई में दिल दहला देने वाली एक घटना घटने की जानकारी मिली है।जिसमे एक 34 वर्षीय बलात्कार पीड़िता ने दिन दहाड़े बीच सड़क पर जनता के बीच खुद को आग के हवाले कर दिया है।जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है।यह घटना विक्रोली पुलिस की हद में घटी है जिसकी जांच पडताल अब पुलिस कर रही है।

वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक एस.हिरदेकर ने बताया की पीड़ित 34 वर्षीय महिला टागोर नगर,विक्रोली पूर्व में रहती थी।जिसका उसी इलाके में रहने वाले जिशान फारुख बेग (32) से प्रेम संबंध् था।जिसके तहत उन दोनों में कुछ आर्थिक लेन देन का भी काम हुआ था।बताया जाता है की जीशान बेग ने उक्त महिला को पहले अपने प्रेम जाल में फंसाया उसके बाद शादी की लालच देकर उक्त महिला के साथ कई बार जिशान बेग ने संबंध भी बनाया।सूत्र बताते है की उक्त महिला जब भी अपने दिए हुए पैसे व शादी की बात करती थी जिशान ताल मटोल करता था।जिससे खफा होकर उक्त महिला ने 29 जनवरी 2024 के दिन आरोपी जिशान के खिलाफ अपराध क्रमांक 32/2024 भादवी 376 व 417 के तहत मामला दर्ज कराया था।जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में आरोपी जिशान को गिरफ्तार किया था।जिसके जमानत पर छूटने के बाद दोनों में समझौता भी हुआ था और जिशान शादी करने को तैयार भी हुआ था।लेकिन जमानत पर छूटने के बाद आरोपी जिशान पुनः अपनी बात से मुकर गया तो 21 फ़रवरी 2024 के दिन पीड़ित महिला ने गुस्से में आकर अपने घर के बाहर सड़क पर खड़ी होकर खुद पर किरोसिन डाल कर आग के हवाले कर दिया।जिसे पुलिस ने इलाज के लिए सायन अस्पताल में भर्ती कराया था जहां इलाज के दौरान 6 मार्च 2024 को पीड़ित ने दम तोड़ दिया है।वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक एस.हिरदेकर ने बताया की हमारी पुलिस इस मामले की जांच कर जल्द ही आरोपी को पुनः गिरफ्तार करेगी।

Comments


bottom of page