top of page

विक्रम संगते हत्याकांड में एक और नाबालिग गिरफ्तार

Writer's picture: BB News LiveBB News Live


Vikram Sangate
Vikram Sangate

अमरावती : बडनेरा शहर में रेलवे स्टेशन के पास होटल तिरुपति के निकट पांच दिन पूर्व दिनदहाडे घटित विक्रम संगते हत्याकांड प्रकरण में पुलिस ने लोकेश चौधरी को शिर्डी से गिरफ्तार कर लिया. उसकी जानकारी के आधार पर इस हत्याकांड में पुलिस ने बडनेरा के ही एक 16 वर्षी नाबालिग को कब्जे में लिया है. गिरफ्तार आरोपी लोकेश को मंगलवार को अदालत में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया गया है.

आरोपी लोकेश चौधरी को शिर्डी से गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ में उसने बताया कि विक्रम की हत्या करते समय उसके साथ आयुष और एक नाबालिग था. शिकायत में दो ही आरोपियों का समावेश रहने से और घटनास्थल पर किसी ने भी उस नाबालिग को देखा न रहने से पुलिस ने शुरुआत में आरोपी लोकेश चौधरी और आयुष मेश्राम के खिलाफ मामला दर्ज किया था. गिरफ्तार नाबालिग भी इस हत्याकांड में शामिल था. विक्रम की हत्या करने के लिए तीनो आरोपी एक दुपहिया वाहन से घटनास्थल पहुंचे थे. तब दुपिया नाबालिग युवक ही चला रहा था, इतना ही नहीं विक्रम की हत्या के बाद यही नाबालिग दुपहिया लेकर फरार हो गया था. इस प्रकरण में अब एकमात्र आरोपी आयुष मेश्राम फरार है. उसकी सरगर्मी से तलाश शुुरु है. उसकी गिरफ्तारी के बाद हत्याकांड का मुख्य कारण समाने आने की संभावना है.

Kommentare


bottom of page