top of page
Writer's pictureRavi Nishad

वर्सोवा में मिले अज्ञात युवक के शव के वारिस की तलाश

लावारिश शव के वारिश की तलाश में जुटी पुलिस



मुंबई। वर्सोवा पुलिस की हद के मेट्रो पुल के नीचे 28 अगस्त को सुबह 8 बजे एक अज्ञात युवक का शव पाया गया था।जिसकी सुचना मिलने पर वर्सोवा पुलिस मौके पर पहुँच कर उक्त शव का पंचनामा किया और शव को पोस्ट मार्टम हेतु स्थानीय अस्पताल भेज दिया था।वर्सोवा पुलिस ठाणे के पीएसआई प्रशांत कांबले ने यह मामला एडीआर के तहत दर्ज कर शव का पोस्ट मार्टम कराया है।उन्होंने आम जनता से अपील की है की उक्त अज्ञात युवक के सन्दर्भ में जिस किसी को कोई भी जानकारी मिले वह वर्सोवा पुलिस से संपर्क कर सकता है।जिससे की उक्त अज्ञात शव का उचित तौर तरीके से अंतिम संस्कार हो सके।

Comments


bottom of page