मुंबई। श्री राम नवमी उत्सव के औचित्य पर धारावी में राम नवमी कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।वज्र दल के सौजन्य से आयोजित इस कार्यक्रम में छेत्र की जानी मानी हस्तियां उपस्थित थे।
वज्र दल संगठन धारावी स्थित शिव मन्दिर संकल्पना हाउसिंग सोसायटी 90 फिट रोड पर हर साल की तरह इस बार भी राम नवमी के अवसर पर वज्र दल के मुखिया श्री संजय चिंदरकर और कार्यकर्ता अधिवक्ता श्री कृष्णा घोगीकर की देखरेख में भव्य दिव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमे हजारो की संख्या में लोग शामिल होकर भगवान प्रभु श्रीराम जी की शोभा यात्रा भव्य दिव्य बनाया है। अधिवक्ता श्री कृष्णा ने कहा की हर साल की तरह इसबार भी श्री राम नवमी का यह उत्सव काफी धूमधाम से मनाया गया।केंद्र और राज्य सरकार जिस तरह से धर्म के कार्यो को बढ़ावा दे रही है वैसे ही देश में ब्याप्त बेकारी बेरोजगारी खत्म करने का प्रयास करे।जिससे हमारी नई पीढ़ी को बेरोजगार ना होना पड़े। उन्होंने यह भी कहा की बड़े गर्व की बात है की इस वर्ष ही हमारे रामलला के भव्य दिव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हुई है।जिससे देश का नाम रोशन हुआ है।
Comments