top of page
  • Writer's pictureBB News Live

लॉट 11 के शौचलयों में उच्च स्तर पर हुआ भ्रष्टाचार, भाजपा अल्प संख्यक सचिव ने की जांच की मांग



मुंबई। मनपा एम पूर्व विभाग के अधीन आने वाले पहले के प्रभाग 137 और अब प्रभाग 142 के नाम से जाने वाले प्रभाग में सुलभ शौचालय की आड़ में लैंड मार्क कंपनी ने उच्च स्तर पर भ्र्ष्टाचार किया है।जिसकी उच्च स्तर पर शिकायत भाजपा अल्प संख्यक सेल के सचिव मोहम्मद हुसैन खान ने की है।



प्राप्त जानकारी के अनुसार गत दिनों देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संकलपना से स्वच्छ भारत अभियान के तहत कई ठिकानों पर मनपा के सौजन्य से सुलभ शौचलयो का निर्माण काम किया गया है।मनपा एम पूर्व विभाग के अधीन के प्रभाग 142 में रोड नंबर 6 के प्लॉट नंबर 41 में लैंड मार्क कारपोरेशन कंपनी को मनपा प्रशासन ने सुलभ शौचलय के निर्माण का ठेका दिया था।बताया जाता है की लॉट 11 के तहत उक्त कंपनी के मालिक ने संदीप सुतार नामक ठेकेदार को 35 लाख रुपए का सब ठेका दिया था।


मोहम्मद हुसैन खान ने अपनी शिकायत में कहा है की मनपा एम पूर्व के दुय्यम अभियंता शशिकांत शिंदे व कनिष्ठ अभियंता प्रवीण खरात ने आपस में सांठ गाँठ करके 20 प्रतिशत कमीशन के तहत अपने एक रिश्तेदार के नाम से एग्रीमेंट बनाया है।जिसके आधार पर लॉट 11 के सुलभ शौचलयो की मलाई खाए है।जिसको लेकर जहां जहां शौचालयो का निर्माण हुआ है उक्त स्थलो के रहिवासियों व समाजसेवको को भी विश्वास में नहीं लिया गया है।जो भी सुलभ शौचलय बनाए गए हैं केवल 6 महीने में ही किसी की टाइल्स निकल गई है तो कई शौचलय लीकेज हो गए हैं।


जिसकी लिखित शिकायत पूर्व उपनगर की अतिरिक्त मनपा आयुक्त अश्विनी भिड़े को भी दी गई है और लैंड मार्क कारपोरेशन कंपनी को ब्लैक लिस्ट करने की मांग की गई है।श्री खान ने अपने उक्त शिकायत में यह भी लिखा है की इस कंपनी को रोड नंबर 8 प्लॉट नंबर 5 व 11,रोड नंबर 6 प्लॉट नंबर 35,रोड 14 प्लॉट नंबर 39 व रोड 3 प्लॉट नंबर 27 के भी सुलभ शौचलयो का ठेका दिया गया है जिनकी कुल कीमत 1 करोड़ 3 लाख 69 हजार रुपए हैं।उक्त सभी शौचलयो का निर्माण लैंड मार्क कंपनी ने सब ठेकेदार के माध्यम से कराए है जो बिलकुल घटिया दर्जे हैं।जिसकी जांच कर कड़ी कार्यवाई की मांग भी श्री खान ने की है।

Comments


bottom of page