उसकी मां के घर के सामने ही छोड़कर हुआ फरार
पुणे : पिछले कुछ सालों में ऐसी कई खबरें सुर्खियों में रही हैं जिनमें लिव-इन पार्टनर बेरहम हत्यारा बन गया। लिव-इन के खतरनाक अंजाम को देखने के बावजूद युवा इस रिश्ते की तरफ कदम बढ़ा रहे हैं। ताजा मामला महाराष्ट्र के आईटी सिटी कहे जाने वाले पुणे का है। यहां एक प्रेमी ने अपने लिव-इन पार्टनर की हत्या के बाद उसकी लाश को उसके ही मां के घर के सामने ऑटो रिक्शा में छोड़कर फरार हो गया। पुलिस को शक है कि वारदात बीती रात 12 से 3 बजे के बीच की है।
यह है पूरा मामला
मृतक प्रेमिका का नाम शिवानी सुपेकर है। पुलिस के द्वारा मिली जानकारी के अनुसान शिवानी और उसका प्रेमी विनायक आवले पिछले 2 साल से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। मंगलवार की रात दोनों के बीच मामूली बहस हुई। इसी दौरान गुस्से में आकर विनायक ने शिवानी का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। फिर उसकी लाश को एक ऑटो रिक्शा में डाल दिया। इसके बाद समर्थ जगताप नगर इलाके में शिवानी की मां के घर के सामने उस ऑटो रिक्शा को खड़ा करके विनायक वहां से फरार हो गया।
बुधवार सुबह जैसे ही दिन निकला तभी स्थानीय लोगों ने ऑटो में शिवानी का शव देखा। उन्होंने तुरंत ही पुलिस को इस वारदात की जानकारी दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया।
हत्या के बाद प्रेमी फरार
बताया जा रहा है कि आरोपी प्रेमी विनायक आवले रिक्शा चालक है जो इस हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गया है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले की तफ्तीश के लिए दो अलग-अलग टीम बनाई है जिसमें से एक टीम फरार अपराधी को ढूंढने में लगी है तो दूसरी टीम घटनास्थल पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि इस वारदात में हत्यारे प्रेमी विनायक के अलावा क्या और भी कोई शामिल है, इसकी जांच हो सके।
Comments