top of page
  • Writer's pictureMeditation Music

लंदन से लौटी मां बेटी ने होटल में किया चेक इन

10 दिन बाद कमरे से नि


 Mother and daughter returned from London and checked into the hotel - after 10 days, mother's dead body was found in the room.
Mother and daughter returned from London and checked into the hotel - after 10 days, mother's dead body was found in the room.

कली मां की लाश

मुंबई। महाराष्ट्र के मुंबई से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां होटल के कमरे से एक महिला का शव मिलने से

हड़कंप मच गया। चौंकाने वाली बात ये है कि जिस महिला की लाश मिली इसकी मौत 10 दिन पहले ही हो चुकी है। इस महिला के

पास उसकी बेटी पिछले 10 दिन से रह रही है। मिली जानकारी के मुताबिक यह परिवार कुछ ही दिन पहले लंदन से भारत बापस

लौटा था।

इस सनसनी खेज मामले का खुलासा तब हुआ जब कमरे की तलाशी ली गई। होटल में बदबू फैलने के बाद पूरी हॉटल की तलाशी ली

गई। जिसके बाद होटल ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा। साथ ही बेटी को इलाज के लिए राजावाडी अस्पताल भेजा। फिलहाल इस मामले में साकीनाका पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक बीमार नसीमा का इलाज मुंबई में चल रहा था तबियत बिगड़ने के बाद उनकी 8 फरवरी को मौत हो

गई। साथ पर रह रही बेटी ने इसकी जानकारी 10 दिनों तक किसी को नहीं दी और लाश के साथ रहती रही। लेकिन बदबू फैलने से

जैसे ही होटल संचालक ने चूहे की मौत का मामला समझ कर नजरअंदाज किया। लेकिन पूरे होटल में चूहा न मिलने के बाद बदबू

बढ़ती गई तो फिर कमरों की जांच की गई। जिसके बाद नसीमा के कमरे को खोला गया तो अंदर नसीमा की लाश के साथ उसकी

बेटी मिली।

पुलिस के अनुसार, होटल काउंटर पर कम ऑर्डर के कारण कर्मचारी भी नसीमा के कमरे में नहीं के बराबर आया करते थे। इसीलिए

किसी को पता भी नहीं चल पाया। पुलिस का कहना है कि नसीमा की बेटी मानसिक रूप से बीमार है। उसका एक मनोचिकित्सक से

इलाज जारी है।

पूछताछ में बेटी ने बताया कि मां की मौत होने की सूचना उन्होंने लंदन में अपने भाई यासीन को दी थी, लेकिन वह तुरंत लंदन से

नहीं लौट सके। इसीलिए उन्होंने यासीन के लंदन से लौटने तक मां का अंतिम संस्कार नहीं करने की सोची और मां की लाश के साथ

होटल के कमरे में ही रहीं। पुलिस ने नसीमा की बेटी को मनोरोग मूल्यांकन के लिए कूपर अस्पताल में भर्ती कराया है।

Comments


bottom of page