top of page

रिपब्लिकन पार्टी की ओर से नई दिल्ली में अमृत महोत्सव का आयोजन 2 अगस्त को

Writer's picture: BB News LiveBB News Live


 मुंबई। रिपब्लिकन पार्टी की ओर से  मंगलवार 2 अगस्त को नई दिल्ली में  अमृत महोत्सव का आयोजन किया गया है।  इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष  जेपी नड्डा इसका संचालन करेंगे और इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी मौजूद रहेंगे। रिपब्लिकन पार्टी की ओर से आजादी के  अमृत महोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम का आयोजन रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास अठावले की अध्यक्षता में किया गया है।


  बता दें कि  02 अगस्त को नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आजादी का अमृत महोत्सव समारोह का आयोजन किया गया है।  इस समारोह में कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहेंगे और देश भर से रिपब्लिकन पार्टी के नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। यह वर्ष भारतीय स्वतंत्रता की ७५वी वर्षगांठ है। जिसके कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी की संकल्पना पर पूरे देश और विश्व भर में आजादी का अमृत महोत्सव पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।

Comments


bottom of page