top of page
Writer's pictureRavi Nishad

रेलवे अपराध शाखा पुलिस के हत्थे चढ़ा महाचोर

चार चोरी के मामले सुलझे।

मुंबई। मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में चोरी करने वाले एक ऐसे आरोपी को रेलवे पुलिस की अपराध शाखा यूनिट ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाला है जिसके पास से 3 लाख से अधिक के आभूषण पुलिस ने रिकवर किया है।पकड़े गए आरोपी का नाम चक्खनलाल बाबूलाल सोनकर 48 बताया जाता है।जो उत्तर प्रदेश के गोंडा का मूल निवासी बताया जाता है।


मुंबई से छूटने वाली मेल एक्सप्रेस ट्रेनों में आभूषण चोरी के घटनाओ को ध्यान में रखकर रेल पुलिस आयुक्त के आदेश पर अपराध शाखा यूनिट 5 नेरुल की पुलिस ने एक टीम का गठन किया।जिसमे पुलिस उपनिरीक्षक एस.एस.लोणकर उनके सहकर्मी पुलिस कर्मचारियों को शामिल किया गया।पुलिस की उक्त टीम ने घटना से संबंधित सभी स्थलो के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला और एक सस्पेक्ट को चिन्हित किया।जिसको तांत्रिक व मानवी जांच प्रक्रिया के आधार पर पुलिस ने ट्रेस किया और उसे हिरासत में लेकर जब उक्त आरोपी से कड़ाई से पूछतांछ किया तो उसने अपना अपराध कबूल कर लिया।साथ ही साथ आरोपी चक्खनलाल बाबूलाल सोनकर (48) ने पुलिस को बताया की उसने कहा कहा और कैसे कैसे और चोरियां की है।उसकी निशानदेही पर पुलिस की उक्त टीम ने आरोपी सोनकर के पास कुल 3 लाख 8 हजार 39 रुपए के चोरी के आभूषण पुलिस ने रिकवर किया है।इस मामले के आरोपी से अब वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अरशुद्दीन शेख की पुलिस अधिक जांच कर रही है।पकड़े गए इस आरोपी के खिलाफ महाराष्ट्र के अन्य ठिकानों पर भी मामले दर्ज बताए जाते हैं जिसकी जांच पुलिस कर रही है।

Comments


bottom of page