top of page
Writer's pictureRavi Nishad

रायगढ़ श्रावण समाग्री 2024 का आयोजन


नई मुंबई। दिशा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत दिशा महिला मंच ने रायगढ़ श्रवणसम्राज्ञी 2024 का आयोजन किया।समारोह में श्रमिक नेताओं के साथ-साथ यमुना सामाजिक शैक्षणिक संस्थान के अध्यक्ष भी उपस्थित थे।महेंद्र घरत,शुभांगी घरत ,ममता प्रीतम म्हात्रे,महाराष्ट्र के लावणी सम्राट अशिमिक कामठे,आकाश पवार,पुलिस अधिकारी मोटिवेशनल स्पीकर विशाल माने,सामाजिक कार्यकर्ता इंदु झा,सुश्री ऋचा पोरवाल,मनोहर सचदेव,डॉ.रुक्मिणी अर्जुन धायगुडे,जयदादा डिगोले,मुख्य अतिथि के रूप में प्रसाद रंगेले,विदया मोहिते व दिशा महिला मंच की नीलम आंधले सहित अन्य मान्यवर उपस्थित थे।



इस बार यह प्रतियोगिता किड्स,मिस और मिसेज श्रेणी में आयोजित की गई थी।यह प्रतियोगिता समाज में महिलाओं और लड़कियों पर हो रहे उत्पीड़न की घटनाओं के विरोध में 'बेखौफ है आजाद जीना मुझे' थीम पर आयोजित की गई थी घराट की बेहतरीन कोरियोग्राफी और प्रतियोगिता में पूनम शेलार,सुवर्णा कुंभार के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया।सभी प्रतियोगियों को बी.बटिया ज्वेलर्स की ओर से उपहार दिए गए।अन्य प्रतियोगियों को लावणी सम्राट अशिमिक कामटे की रसीली लावणी ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।हेमन्त पाटिल,विजय चिपलेकर,दिलीप पाटिल, एनआरएल मेकअप अकादमी,सनी अग्रवाल का आभार माना गया।दिशा महिला मंच की नीलम आंधले व विदया मोहिते ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सहयोगियों का आभार माना है।

Comments


bottom of page