रवि निषाद/मुंबई। गुरूवार 11 अगस्त को भाई बहन के रिश्ते का पवित्र त्यौहार को एक 29 वर्षीय महिला अपना लाखो का सामान रिक्शे में भूल गई थी।जिसे मात्र 3 घण्टे में खोज कर पुलिस ने पीड़ित महिला को वापस दिलाने का बेहद ही सराहनीय काम किया है।
मिली जानकारी के अनुसार 11 अगस्त के दिन दोपहर 1 बजे के करीब उज्वला तुकाराम गोले (29) नामक ब्यूटी पार्लर चलाने वाली महिला ने ट्रांबे पुलिस थाने में पहुंच कर अपनी शिकायत की।जिसमे उसने पुलिस को बताया की वह चेंबूर से महाराष्ट्र नगर जिस रिक्शे में आई उसी रिक्शे में उसका एक बैग छूट गया है।जिसमे उसका नगद 50 हजार,करीब 20 हजार के सोने के आभूषण व 3000 के चांदी के आभूषण व अन्य कीमती सामान रखे हुए है।पुलिस स्टेशन में मौजूद एसएचओ ने मामले की गंभीरता को देख उस महिला को वरिष्ठ पुलिस निरिक्षक रेहाना शेख के सामने उपस्थित कर पीड़ित से रिक्शे व उसके चालक का होलिया व अन्य जानकारी ली।श्रीमती शेख तत्काल पुलिस निरिक्षक शिंदे व साहयक पुलिस निरिक्षक दराडे,बावसकर को उचित दिशा निर्देश दिया।
दराडे व बावसकर की टीम ने सक्रियता दिखाते हुए इस मामले की जांच शुरू की।जिस स्थल पर पीड़ित महिला ने रिक्शा छोड़ा था वहां के सभी दिशा के सीसीटीवी फुटेज को पुलिस ने खंगाला।उसके बाद पुलिस ने रिक्शा क्रमांक एम.एच.03-बी.एन.6088 के चालक को खोज निकाला।पुलिस ने रिक्शा मालक साहेबराव सीताराम चव्हाण से पूछतांछ की तब उसके रिक्शे में पीछे के सीट के पीछे पीड़ित महिला का बैग पड़ा मिला।पुलिस ने रिक्शा चालक व पीड़ित महिला उज्वला तुकाराम गोले के सामने बैग खोल कर देखा तो उसमे रखे हुए नगदी आभूषण सभी जस के तस थे।पुलिस वरिष्ठ पुलिस निरिक्षक रेहाना शेख सामने पीड़िता का बैग उसे सौंप कर बेहद ही सराहनीय काम किया है।श्रीमती गोले व उसके सगे संबंधियो ने ट्रांबे पुलिस का आभार माना है।
Comments