top of page
  • Writer's pictureMeditation Music

युवती से बलात्कार करने वाला आरोपी महाराष्ट्र से गिरफ्तार



Accused who raped girl arrested from Maharashtra
Accused who raped girl arrested from Maharashtra

अंबिकापुर। अंबिकापुर कोतवाली पुलिस ने युवती से बलात्कार करने वाले आरोपी को वर्धा महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है। आरोपी

शातिर किस्म का है। उसके विरुद्ध पूर्व में भी गंभीर आपराधिक प्रकरण दर्ज हो चुके हैं। पुलिस के मुताबिक़ गत दिनों पीडि़ता ने थाना कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका वर्ष 2023 में प्रताप मरावी नामक युवक से जान परिचय हुआ था। दोनों की बातचीत होती थी। गत 21 अक्टूबर 2023 को प्रार्थिया निजी कार्य से अम्बिकापुर आई थी, इसकी जानकारी प्रताप मरावी को भी थी।

देर रात्रि प्रार्थिया के पहुंचने पर प्रताप मरावी अपने मोटरसायकल से बस स्टैंड पहुंचकर उसे अपने वाहन में बैठाकर लालमाटी जंगल

की ओर ले गया और मारपीट कर बलात्कार किया। युवती की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध दर्ज कर आरोपी की पतासाजी

की जा रही थी। साइबर सेल की मदद से पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी वर्धा महाराष्ट्र में छिपा हुआ है। पुलिस टीम द्वारा

महाराष्ट्र पहुँच आरोपी की घेराबंदी कर पकडक़र पूछताछ की गई। आरोपी द्वारा अपना नाम प्रताप मरावी उफऱ् मनोहर अगरिया

उफऱ् कविता राम निवासी करदोनी जिला सरगुजा का होना बताया। आरोपी से पूछताछ करने पर रेप करना स्वीकार किया। आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

Comments


bottom of page