आरोपी हुआ गिरफ्तार
मुंबई। मुंबई के ट्रांबे इलाका स्थित चिता कैंप में एक 20 वर्ष के युवक की हत्या किए जाने की घटना घाटी है।मृतक का नाम रिजवान जाफर सय्यद बताया जाता है।जिसकी धार दार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया गया है।
ट्रांबे पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 302,307,323 और 504 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।पुलिस के मुताबिक यह घटना शुक्रवार की है,आरोपी और मृतक दोनो एक दूसरे को जानते है,किसी बात को लेकर दोनो में पहले भी कई बार विवाद हुआ था और इसी का गुस्सा आरोपी के मन मे था,जिसके चलते गुस्से में आकर आरोपी ने हत्या की घटना को अंजाम दिया है।आरोपी ने पहले मृतक रिजवान की बुरी तरह पिटाई की और उसके बाद धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया है।पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुट गई है।
Comments