मुंबई। बरसात के इस मौसम में जानी मानी सामाजिक संस्था आत्मसम्मान मंच ने मुंबई के गड्ढों को लेकर "मुंबई के अमर गड्ढे " नामक एक वीडियो जारी किया है, यह वीडियो श्मशान भूमि के बाहर मौजूद गड्ढे को लेकर है इस वीडियो में विक्रोली ,गोवंडी, देवनार, सांताक्रुज ,जोगेश्वरी, कांदिवली श्मशान भूमि के बाहर मौजूद गड्ढे को दिखाया गया है।, साथ ही यह सवाल उठाया है गया है कि इंसान का अंत होता है लेकिन गड्ढों का अंत क्यों नहीं होता, क्या ये गड्ढे यमराज के दूत हैं?
बता दें कि जल्द ही महाराष्ट्र का प्रमुख पर्व गणेशोत्सव का आगमन होने वाला था। ऐसे में सोशल मीडिया में यह वीडियो एक चर्चा का विषय बना हुआ है इस वीडियो को लेकर आत्मसम्मान मंच के अध्यक्ष नित्यानंद शर्मा ने कहा है कि" इंसान के जीते जी उसकी जीवन यात्रा गड्ढों से होकर गुजरती है , लेकिन मृत्यु के बाद भी यह गड्ढा उसका पीछा नहीं छोड़ते।, पार्थिव शरीर को अंतिम स्थान तक पहुंचाने के लिए गड्ढों से होकर ही गुजरना पड़ता है। यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रशासन इस मामले को गंभीरता से लें और जल्द ही श्मशान भूमि के बाहर मौजूद गड्ढे को भरे" ऐसी अपील आत्मसम्मान मंच की ओर से की गई है।
Comments