top of page
Writer's pictureBB News Live

मानखुर्द के इंद्रा इंग्लिश हाईस्कूल एण्ड जूनियर कॉलेज को मिला 2022 का  स्वच्छता पुरस्कार



मुंबई। मानखुर्द की मंडाला झोपड़पट्टी में स्थित इंद्रा इंग्लिश हाईस्कूल एण्ड जूनियरकॉलेज को भारत सरकार द्वारा आयोजित स्वच्छता विद्यालय पुरस्कार में पांच सितारा स्वच्छता विद्यालय पुरस्कार मिला। बता दें कि मुंबई के १५०० विद्यालयों में से ३०५ विद्यालय को पांच सितारा स्वच्छता पुरस्कार चर्चगेट में स्थित सुंदरबाई सभागृह में  शिक्षण उपसंचालक द्वारा दिया गया। स्वच्छता पुरस्कार के इस  कार्यक्रम में सभी ३०५ विद्यालयों को जिला स्तर का पुरस्कार दिया गया है। विद्यालय को मिलनेवाला यह पुरस्कार संस्था के संस्थापक डॉक्टर अशोक बी.गुप्ता के मेहनत का  परिणाम है।


पत्रकारों से बातचीत करते हुए डॉक्टर अशोक गुप्ता ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से पिछले सात साल से संपूर्ण देश में स्वच्छ भारत अभियान चलाया जा रहा है। इस परिप्रेक्ष्य को ध्यान में रखते हुए उन्होंने विद्यालय के शिक्षकों, छात्रों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। उसी का नतीजा है कि भारत सरकार की ओर से इंद्रा इंग्लिश हाई स्कूल और जूनियर कॉलेज को स्वच्छता का पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर अनेक पत्रकारों, शिक्षाविद्,  तथा बुद्धजीवियों  ने डाक्टर अशोक गुप्ता को बधाई दी है।

Comments


bottom of page