top of page
  • Writer's pictureMeditation Music

मोबाइल पर गेम खेलते समय तालाब के पंप हाउस में गिरा नाबालिग, जन्मदिन के दिन ही हुई मौत



A minor fell into the pump house of the pond while playing a game on mobile - died on the day of his birthday
A minor fell into the pump house of the pond while playing a game on mobile - died on the day of his birthday

नागपुर : नागपुर से एक हृदयविदारक खबर सामने आ रही है। यहां एक परिवार अपने बच्चे की जन्मदिन की खुशी मना रहा था, जो थोड़ी ही देर में मातम में तब्दील हो गई। जानकारी के मुताबिक, घटना के वक्त युवक मोबाइल पर गेम खेल रहा था। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बता दें कि पुलकित ने अपने परिवार एवं दोस्त के साथ अपना 16वां जन्मदिन मनाया था।

खेल रहा था मोबाइल पर गेम

दरअसल, 16 वर्षीय नाबालिग मृतक का नाम पुलकित राज है, ये नागपुर में शहदादपुरी का रहने वाला था। 11 जून को पुलकित का जन्मदिन था, परिवार ने उसका जन्मदिन सेलिब्रेट करने के लिए काफी इंतजाम कर रखा था। हालांकि, परिवार ने पुलकित ने परिवार व दोस्तों के साथ रात 12 बजे केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया था। रात केक काटने के बाद सुबह 4 बजे पुलकित अपने दोस्त के साथ तालाब के पास पहुंच गया। यहां वह मोबाइल पर गेम खेलने में इतना मग्न हो गया कि वो चलते-चलते अंबाझरी तालाब के पंपहाउस मे गिर गया।

जन्मदिन के दिन हुई मौत

पुलकित अपना जन्मदिन मनाने के बाद सुबह अपने दोस्त ऋषी खेमानी के साथ नाश्ता करने निकला था। दुकान बंद होने की वजह से वह अंबाझरी तालाब के पास पहुंचा था। मौके पर मौजूद दोस्त ने पुलिस और दमकल विभाग को घटना की जानकारी दी, पर जब तक वे पहुंचे पुलकित दम तोड़ चुका था, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पुलकित का शव बाहर निकाला। बता दें कि हाल ही में पुलकित ने कक्षा 10वीं कक्षा की परीक्षा पास की थी। पुलिस ने इस पूरे मामले में अंबाझरी पुलिस थाने में अकस्मात मृत्यु का मामला दर्ज किया है।

पुलिस ने दी ये जानकारी

पुलिस ने इस मामले पर कहा कि एक 16 साल का लड़का मोबाइल पर कोई गेम खेल रहा था इसी दरम्यान वो अंबाझरी तालाब के पंप हाउस में गिर गया। पंप हाउस 150 फिट गहरा था और उसमें पानी भरा होने के कारण डूबने से पुलकित की मौत हो गई है।

Comments


bottom of page