top of page
Writer's pictureMeditation Music

मोबाइल चोर गिरफ्तार



Mobile thief arrested, Crime Branch Unit 5 takes action
Mobile thief arrested, Crime Branch Unit 5 takes action

पुणे : बस में सफर करने वालों व सब्जी खरीदने आए लोगों का मोबाइल चोरी करने वाले शातिर अपराधी को क्राइम ब्रांच यूनिट पांच की टीम ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 55 हजार रुपए कीमत का पांच मोबाइल जब्त कर पांच मामले का खुलासा किया गया है. यह कार्रवाई 23 मार्च को कोंढवा के शीतल पेट्रोल पंप के पास की गई. पुलिस ने परवेश रहमान शेख (उम्र-40, नि. भाग्योदय नगर, कोंढवा खुर्द) को गिरफ्तार किया है.

क्राइम ब्रांच यूनिट पांच के पुलिस अधिकारी व पुलिस कांस्टेबल कोंढवा पुलिस स्टेशन की सीमा में पेट्रोलिंग कर रहे थे. इसी दौरान मोबाइल चुराने वाला पुलिस रिकॉर्ड में अपराधी परवेज शेख के शीतल पेट्रोल पंप के पास चोरी किया मोबाइल बेचने के लिए आने की जानकारी मिली. इसके आधार पर टीम ने परिसर में जाल बिछाकर आरोपी को कब्जे में लिया. उसकी तलाशी लेने पर पांच मोबाइल मिला जिसे जब्त कर लिया गया. परवेज से की गई पूछताछ में कोंढवा के एक घर का दरवाजा खुला रहने पर मोबाइल चोरी करने का अपराध कबूल किया. साथ ही हडपसर में बस व सब्जी मार्केट में नागरिकों के हाथ से मोबाइल चोरी करने की जानकारी सामने आई.

Comments


bottom of page