मुंबई। ठाणे रेलवे पुलिस क्राइम ब्रांच यूनिट 2 की पुलिस ने एक ऐसी महिला आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है जो मेल एक्सप्रेस व लोकल ट्रेनों में महिला यात्रियों को अपना शिकार बनाकर बड़े ही चालाकी से उनके आभूषणों की चोरी कर फरार हो जाया करती थी।
ठाणे रेलवे पुलिस के अनुसार अपराध शाखा यूनिट 2 की पुलिस ने 17 अगस्त 2024 को एक 66 वर्षीय पीड़ित महिला की शिकायत पर एक मामला दर्ज किया था।जिसमे पीड़िता ने लिखाया था की 16 अगस्त को जनशताब्दी ट्रेन पकड़ते समय ठाणे स्टेशन के प्लेट फ़ार्म नंबर 7 पर भीड़ का फायदा उठाकर किसी ने उसका सोने का मंगलसूत्र छीन लिया है।इस शिकायत पर ठाणे रेलवे पुलिस के साथ साथ ठाणे अपराध शाखा 2 की पुलिस ने भी इस मामले की समांतर जांच शुरू की।पुलिस ने इस मामले की जांच कर रेलवे प्लेटफार्म व स्टेशन के कई सीसीटीवी फुटेज को खंगाला।जिसमे एक महिला संसयित रूप से दिखाई दी।उस आधार पर पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए संसयित महिला को बुलडाना के चिखली से पूनम शिवराव भोसले (22) को हिरासत में लिया।कड़ाई से पूछतांछ के बाद आरोपी महिला ने अपना गुनाह कबूल करते हुए अन्य दो गुनाहो की जानकारी दी।पुलिस ने पूनम के पास से 2 लाख 66 हजार रुपए के कुल 85 ग्राम सोने के आभूषण हस्तगत किया है।उपरोक्त कार्यवाई रेल पुलिस आयुक्त रविंद्र शिसवे के आदेश पर पुलिस उपायुक्त मनोज पाटील,सहायक पुलिस आयुक्त राजेंद्र रानमाले के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अरशुद्दीन शेख की देखरेख में पुलिस उपनिरीक्षक अशोक होलकर,एएसआई गजानन शेडगे,रविंद्र दरेकर,संदीप गायकवाड,महिला पुलिस कर्मी सपना शिंदे,पद्मा कॅजळे व अन्य की टीम ने की है।मामले की अधिक जांच श्री होलकर व उनकी टीम कर रही है।
Comments