आरोपी बीएमडब्लू कार चालक गिरफ्तार
मुंबई। मुलुंड के नवघर पुलिस की हद में श्री गणेश पंडाल में पास होर्डिंग लगाने के काम जुटे दो गणेश भक्तो को एक तेज रफ़्तार कार चालक ने अपनी चपेट में ले लिया।जिसके एक युवक की मौत हो गई है और दूसरे का इलाज ठाणे के जुपीटर अस्पताल में शुरू होने की जानकारी मिली है।
(आरोपी कार चालक शक्ति अलग उर्फ़ शॉन 32)
गौरतलब है की 6 सितंबर की रात करीब 4 बजे के करीब मतलब7 सितंबर 2024 को अलसुबह मुलुंड नवघर पुलिस की हद के 90 फिट रोड एक सफेद रंग की कार चालक इतना तेज गति से आया की यहां स्क्रेप सीढ़ी पर चढ़कर इश्तहार होर्डिंग लगा रहे दो श्री गणेश भक्त उसकी चपेट में आ गए।जिसके बाद गंभीर जख्मी हुए दोनों युवको को कार चालक ने कोई मदद किए बिना फरार हो गया था।प्रत्यक्षदर्शी अन्य गणेश भक्तो ने पुलिस को सूचित कर फ़ौरन जख्मी युवको को सावरकर अस्पताल ले गए।बताया जाता है की अस्पताल में मौके पर उपस्थित डॉक्टर ने बेहद गंभीर जख्मी एक युवक को मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरे घायल की हालत चिंताजनक देख दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया है।इस मामले में मुलुंड नवघर पुलिस ने कार चालक के खिलाफ अपराध क्रमांक 203/2024 कलम 105,125(बी) भारतीय न्याय सहिंता 2023 सह कलम 134 (ए),134 (बी) व 184 मोटर वाहन कायदा के तहत मामला दर्ज कर इस मामले के आरोपी की धर पकड़ के लिए पुलिस उपायुक्त जोन 7 के निर्देश पर कुल 8 टीम का गठन किया।पुलिस सूत्र बताते है की पुलिस की उक्त टीमों ने घटना स्थल के आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर गुप्त सुचना के आधार पर उक्त कार चालक को गाडी क्रमांक एम.एच.04. जी.ई.9720 के साथ गिरफ्तार किया है।जिसका नाम शक्ति अलग उर्फ़ शॉन (32) बताया जाता है।
Comments