भिवंडी: भिवंडी शहर के नगांव इलाके में सार्वजनिक शौचालय का गंदा पानी सड़क पर आ रहा है, जिससे इलाके में दुर्गंध फैल रही है. इससे सैकड़ों नागरिकों का जीना मुश्किल हो गया है. मंदिर व स्कूल के सामने सड़क किनारे गंदा बदबूदार पानी बहने से श्रद्धालुओं के साथ-साथ अभिभावकों ने भी कड़ी नाराजगी जतायी है. स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता सुहैल देव और भारतीय समाज पार्टी के प्रदेश महासचिव संतोष राय ने शौचालय की मरम्मत कराने की मांग की है.
नगांव गायत्री नगर में पुलिस चौकी के सामने नगर निगम का सार्वजनिक शौचालय है। शौचालयों की सफाई, रखरखाव व मरम्मत के लिए एक संस्था को ठेका दिया गया है। लेकिन, ठेकेदार द्वारा शौचालय व उसके टैंक की समय-समय पर सफाई नहीं कराये जाने से गंदा पानी खुले नाले में भर कर सड़क पर बह रहा है.
इतना ही नहीं, वह गंदा पानी पहाड़ी की चोटी से एक किलोमीटर तक नीचे की ओर बह रहा है. इसके अलावा यह गंदा पानी सड़क पर भी आ रहा है। इसके कारण लोगों को इसी गंदे पानी से होकर आवागमन करना पड़ रहा है.
क्षेत्र में मंदिर, नगरपालिका स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र हैं। इससे इलाके में काफी दुर्गंध है और बीमारी फैलने की आशंका व्यक्त की जा रही है. इस मामले में भिवंडी नगर निगम में शिकायत दर्ज कराई गई है.
Comments