नागपुर: आज मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने नागपुर के रेशिमबाग स्थित हेडगेवार स्मृति भवन में डॉ हेडगेवार की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण कर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे लिए यह श्रद्धा का स्थल है, इसलिए हम अधिवेशन के समय यहां आते हैं.
शिंदे ने कहा, “अधिवेशन जब नागपुर में होता है तो हेडगेवार स्मारक समिति से भेंट करते हैं. हमारे लिए यह श्रद्धा का स्थल है. यहां आकर हमें देश सेवा करने की प्रेरणा मिलती है. ये सेवा भाव का स्थान है.”
मुख्यमंत्री ने कहा, “हमने बालासाहेब ठाकरे के हिंदुत्व के विचार को लेकर ही सरकार स्थापित की है. हमारा हिंदुत्व विकास का हिंदुत्व है. प्रधानमंत्री भी कहते हैं कि सभी का विकास हो.”
उन्होंने कहा, “हमारी सरकार कॉमन मैन की सरकार है. सामान्य व्यक्ति कभी भी मुख्यमंत्री से मिल सकता है. मैं भी कॉमन मैन की तरह ही कार्य करता हूं. इसलिए लोग हमें पसंद करते हैं.”
मुख्यमंत्री जाती को लेकर पूछे गए सवाल को लेकर कहा, “महाराष्ट्र में सभी जाती के लोग साथ में रहते हैं, त्यौहार मनाते हैं, ख़ुशी से रहते हैं. राज्य में जाती पाती को लेकर कोई अप्रिय घटना न हो इसलिए सरकार उसके अनुरूप सबके विकास के बारे में सोचकर निर्णय लेगी.”
Commentaires