मनपा ने नागरिकों से की शुल्क नहीं देने की अपील
मुंबई : राज्य सरकार की मुख्यमंत्री मेरी लाडली बहना योजना के तहत महिलाओं को दिये जाने वाले लाभ का फार्म भरा जा रहा है। राज्य सरकार ने निर्देश दिया है कि फार्म भरने के लिए किसी भी महिला से कोई शुल्क नहीं लगेगा। मनपा एम पूर्व वार्ड कार्यालय के सीएफसी सेंटर के पास एक युवक ने महिलाओं से आवेदन फार्म भरने का शुल्क वसूल रहा था।
मनपा ने अज्ञात युवक पर वसूली का मामला दर्ज कराया है। मनपा ने नागरिकों से अपील की है कि आवेदन जमा करने के लिए शुल्क न दें। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने गरीब महिलाओ को सक्षम बनाने के लिए मुख्यमंत्री लाड़की बहन योजना लेकर आई है। जिसके तहत महिलाओ को 1500 रुपया महीना मिलेगा।
राज्य सरकार ने इस योजना का लाभ सभी गरीब महिलाओं को मिले इसके लिए 46 हजार करोड़ का बजट प्रावधान किया है। राज्य सरकार ने इस योजना का लाभ लेने वाली महिलाओ को आवेदन करने के लिए किसी को भी शुल्क नहीं लेने का निर्देश दिया है. इसके बावजूद फार्म भरने के नाम पर लोगो से शुल्क वसूला जा रहा है।
इस तरह की घटना मनपा एम पूर्व वार्ड की सहायक आयुक्त अलका ससाने को जानकारी मिली कि एक निजी व्यक्ति इस योजना के लिए आवेदन करने के लिए पात्र महिलाओं से प्रति आवेदन 100 रुपए ले रहा है। ससाने ने इसकी सूचना तत्काल मनपा अतिरिक्त आयुक्त सुधाकर शिंदे को दी।
शिंदे ने मामले की तुरंत पुलिस को रिपोर्ट करने का निर्देश दिया। जिसके आधार पर देवनार पुलिस स्टेशन में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ नागरिकों को गुमराह कर पैसे ऐंठने का मामला दर्ज किया गया। मनपा सहायक आयुक्त ससाने ने जानकारी दी की उन्हें जैसे ही पैसा लेकर आवेदन फार्म भराने की सूचना उन्हें मिली वह तत्काल वार्ड कार्यालय के नीयचे आई, लेकिन तब तक युवक फरार हो गया था।
Comments