top of page

मिड डे मील के खाने से 106 छात्र हुए बीमार, फूड प्वाइजनिंग की मिली शिकायत, अस्पताल में इलाज जारी

Writer's picture: Meditation MusicMeditation Music


mid de meel ke khaane se 106 chhaatr hue beemaar, phood pvaijaning kee milee shikaayat, aspataal mein ilaaj jaaree
mid de meel ke khaane se 106 chhaatr hue beemaar, phood pvaijaning kee milee shikaayat, aspataal mein ilaaj jaaree

चंद्रपुर: महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के एक स्कूल में मिड डे मील का खाना खाने से 106 छात्र बीमार पड़ गए। मामला पंचायत समिति सावली के अंतर्गत आने वाले पारडी गांव के जिला परिषद उच्च प्राथमिक विद्यालय का है। यहां दोपहर को वक्त मिड डे मील की खिचड़ी खाने से 106 छात्र फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए। इन छात्रों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि इस स्कूल में केलु 131 विद्यार्थी हैं, जिसमें से 106 विद्यार्थी विषबाधा से प्रभावित हुए हैं जो पहली कक्षा से सातवी कक्षा के छात्र हैं। बता दें कि इसमें खाना बनाने वाली महिला भी शामिल हैं, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है।

छात्रों को हुई फूड प्वाइजनिंग

शिक्षा विभाग की टीम और पुलिस इस घटना की जांच कर रही है। वहीं फूड विभाग की ओर से स्कूल में मौजूद कच्चे अनाज को और पानी के सैंपल को जांच के लि लैब भेजा जा रहा है। बता दें कि जिला परिषद स्कूल में दोपहर के समय मिड डे मील के तहत छात्रों को खिचड़ी दी जाती है। रोजाना की तरह ही छात्रों को चना पुलाव और अंकुरित चना दिया गया था। इसके बाद स्कूल की छुट्टी होने के बाद सभी छात्र घर चले गए लेकिन रात में एक के बाद एक छात्रों को उल्टी और दस्त की शिकायतें होने लगी। पहले तो छात्रों और उनके माता-पिता को समझ नहीं आया कि आखिर ये क्या हो रहा है।

अस्पताल में छात्रों का इलाज जारी

लेकिन जब छात्रों के बीमार होने की संख्या लगातार बढ़ने लगी तब हर तरफ अफरा-तफरी मच गई और बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। सावली ग्रामईण अस्पताल में जगह कम पड़ी तो बच्चों को उप जिला अस्पताल, चंद्रपुर के जिला अस्पताल और गडचिरोली के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल सभी छात्रों का इलाज जारी है। इस संदर्भ में चंद्रपुर जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर महादेव चिंचोले ने बताया कि बीमार छात्रों की संख्या बढ़कर 106 हो गई है। सभी छात्राों का इलाज जारी है और स्थिति नियंत्रण में है।

0 comments

Comentários


bottom of page