top of page

मानखुर्द में 34 वर्षीय युवक की हत्या का प्रयास

Writer's picture: Meditation MusicMeditation Music



Attempt to murder 34 year old youth in Mankhurd
Attempt to murder 34 year old youth in Mankhurd

चार आरोपियों के खिलाफ मामला हुआ दर्ज

मुंबई। मानखुर्द पुलिस की हद में एक 34 वर्षीय युवक की हत्या का प्रयास करने वाले 4 आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओ के तहत मामला दर्ज किया है।इस मामले में पीड़ित युवक का नाम इमरान नन्हे खान 34 बताया जाता है।

पुलिस के अनुसार मानखुर्द स्थित मंडाला स्क्रेप मार्केट के पास मोहम्मद के गोडाउन के सामने 8 फ़रवरी को रात 10 बजे के करीब पीड़ित युवक इमरान नन्हे खान 34 अपने कुछ दोस्तों के साथ खड़ा होकर बातचीत कर रहा था।इसी बीच कुछ लोग आए और बिना कुछ बोले ही इमरान पर टूट पड़े।उसके उपर हथियार से हमला भी जिसमे वह गंभीर जख्मी हो गया।जिसे इलाज के लिए फ़ौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।इस घटना की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक महादेव कोली के निर्देश पर यह मामला अपराध क्रमांक 40/2024 भादवी 307,506(2)34

सहकलम 4/25 भारतीय हथियार कायदा सह 37 (1),135 मपोका के तहत मामला दर्ज की है।पीड़ित युवक को इलाज के लिए मुंबई के जे जे अस्पताल के वार्ड नंबर 19 में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।पुलिस सूत्र बताते हैं की इस मामले में पुलिस ने अशफाक खान ऊर्फ बबु,रशीद जग्गा,फैजल सिद्दीकी उर्फ नागोरी व इस्माइल इब्राहिम शेख के खिलाफ मामला दर्ज की है।पुलिस के अनुसार खबर लिखे जाने तक इस मामला का कोई भी आरोपी गिरफ्तार नहीं हुआ था।जिनकी तलाश मानखुर्द पुलिस कर रही है।

0 comments

Comments


bottom of page