top of page
Writer's pictureBB News Live

मानखुर्द के तेल माफियाओ का गाड फादर कौन

शासन प्रशासन है चुप।


मुंबई। मानखुर्द पुलिस की हद के मन्डाला स्थित स्क्रेप मार्केट में आज कल तेल माफिया पूरी तरह सक्रिय हैं।जो यहां के खाली पड़े भूखंड को पूरी तरह कब्जा कर प्रतिदिन लाखो के तेल का काला कारोबार कर रहें हैं।बताया तो यह भी जाता है की उन्ही तेल माफियाओ के चलते गत दिनों एक युवक की जान चले गई थी।बताया तो भी जाता है की इन तेल माफियाओ के सरगना रणजीत अर्जुन सिंह व गणेश भगवान भोसले उर्फ़ कालिया गणेश हैं।जिनके खिलाफ मानखुर्द.उरण,अलीबाग सहित कई पुलिस थानो में अनेक मामले दर्ज हैं।ऐसे में सवाल यह उठता है की इन तेल माफियाओ को कौन बचा रहा है।


गौरतलब है की गत दिनों यहां के तेल माफियाओ के यहां काम करने वाले फिरोज नामक एक युवक की ज्वलनशील पदार्थ की चपेट में आने से मौत हो गई थी।इस घटना को इन तेल माफियाओ ने सेटिंग करके दबा दिया है।पुलिस सूत्र बताते हैं की सोहेल,राहत और रफीक नामक लोग यहां बड़े बड़े कंपनियो के केमिकल युक्त जहरीले तेल आयल व अन्य ज्वलनशील पदार्थ बड़े बड़े ड्रम में भरकर लाते हैं।पुलिस सूत्र बताते है की इन तेल माफियाओ के गाड़ फादर रणजीत अर्जुन सिंह व गणेश भगवान भोसले उर्फ़ कालिया गणेश हैं।जिनके खिलाफ मानखुर्द उरण अलीबाग सहित अन्य पुलिस थानो में कई मामले पहले से दर्ज हैं।जिसे अपने कामगारों के माध्यम से खुलवाकर उसे पुनः साफ़ सुथरा करके बेचने का काम करते है।स्थानीय एक निवासी ने अपना नाम ना छापने की शर्त पर बताया की इन तेल माफियाओ का यहां आतंक कायम हो चुका है।स्थानीय पुलिस मनपा अधिकारियो को इन्हें संरक्षण हैं।जिसका फायदा उठा कर ये लोग स्थानीय निवासियो के जीवन से खेल रहे हैं।पुलिस के विशेष सूत्र बताते हैं की करीब 15 दिन पहले इन्ही के धंधे पर ज्वलनशील पदार्थ की चपेट में आने से फिरोज नामक एक युवक की मौत हुई जिसे इन तेल माफियाओ ने ठंडे बस्ते में डलवा दिया।जिसको लेकर पुरे छेत्र में चर्चा शुरू है।ऐसे में यहां सवाल यह उठ रहा है की उपरोक्त तेल माफियाओ को कौन बचा रहा है।जिसका जांच पड़ताल होना जरुरी है।

Comments


bottom of page