भिवंडी : भिवंडी शहर व ग्रामीण के मुख्य सड़कों पर चेन स्नैचिंग करने वाले गिरोह सक्रिय होने के कारण आऐ दिन महिलाओं के गले से सोने के आभूषणों की छिनौती हो रही है। इसी क्रम में एक बार फिर मोटरसाइकिल पर सवार होकर आया बदमाश ने मानकोली उड़ान पुल के पास रिक्शा में बैठकर जा रही एक महिला के गले से पांच लाख 60 हजार कीमत के मंगलसूत्र छीन लिया है।
पुलिस ने पीड़ित महिला के पति की शिकायत पर अज्ञात बदमाश के खिलाफ आईपीसी की धारा 392 के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक भरोडी अंजूर के रहने वाले ऑटो रिक्शा ड्राइवर दिलीप बलीराम भगत ने नारपोली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराया है।
कि वह अपनी पत्नी करूणा भगत, भाई की पत्नी सुवर्णा भगत, अंजना भगत को ऑटो रिक्शा में बैठा कर माझीवाडा से भिवंडी के
अंजूर गांव की तरफ जा रहा था। मानकोली उड़ान पुल के पहले मोटरसाइकिल पर आया एक अज्ञात व्यक्ति ने ऑटो रिक्शा के
किनारे साइट में बैठी करूणा भगत के गले से पांच लाख 60 हजार कीमत के मंगलसूत्र छीन लिया। नारपोली पुलिस ने इस मामले में
अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक विजय मोरे कर रहे है।
Comments