
मुंबई। चेंबूर जोन 6 के पुलिस उपायुक्त हेमराजसिंह राजपूत व पूर्व प्रादेशिक विभाग के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त डॉ.महेश पाटिल की संकल्पना से महिला सुरक्षा को लेकर चेंबूर स्थित फाइन आर्ट्स हाल में एक सुसंवाद कार्यक्रम का आयोजन 29 अगस्त को किया गया।

गौरतलब है की चेंबूर के फाइन आर्ट्स सभागृह में आयोजित इस सुसंवाद कार्यक्रम में जोन 6 के अधीन के सभी स्कुल कॉलेज के संचालक प्रधानाध्यापक ट्रस्टी मनपा स्कुलो के प्रधानाचार्य व शिक्षक मतलब करीब करीब 750 से 800 छेत्रिय अध्यापक शिक्षक व ट्रस्टी इस कार्यक्रम में हिस्सा लिए।इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री पाटिल,उपायुक्त श्री राजपूत व सभी सहायक पुलिस आयुक्त वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक निर्भया पथक अधिकारी कर्मचारी के अलावा पूर्व उपनगर के शिक्षण अधिकारी श्री कीरतकुडवे सहित अन्य मान्यवर अधिकारी कर्मचारी इस कार्यक्रम में शामिल हुए।श्री पाटिल व श्री राजपूत ने महिला सुरक्षा ख़ास करके छात्राओ की सुरक्षा किस तरह से की जाए।महिलाओ से जुड़े अपराध पर कैसे अंकुश लगाया जाए इस पर लोगो का मार्गदर्शन किया।इसके अलावा इस संदर्भ में अन्य कई मान्यवरों ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
Comments